आचंलिक

पुलिस ने की नकली जींस बेचने बाले दुकानदारों पर कार्रवाई

  • दुकानदारों के नाम पर चल रही पूछताछ

रीवा। शहर में लंबे समय से चल रहे ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने दो दुकानों में दबिश देकर बड़ी मात्रा में नकली जींस बरामद की है जिसे दुकानदारों द्वारा मुनाफे के लिए लोगों को पकड़ाया जा रहा था। कांपी राइड एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने कांपी राइड एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। सिटी कोतवाली थाने के जानकी पार्क में स्थित दो दुकानों में मुक्ति कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट जींस बेंची जा रही थी। कंपनी के कर्मचारी प्रहलाद नायक हरियाणा से रीवा आए थे जिन्होंने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार की दोपहर जानकी पार्क में स्थिम राम स्टोर व सांई गारमेंट में दबिश दी। इस दौरान मुक्ति कंपनी के नाम पर लगभग 100 की संख्या में डुप्लीकेट जींस मिली है जो कंपनी द्वारा तैयार नहीं की गई थी।


कंपनी के नाम पर दुकानदार ग्राहकों को बेंच रहा था नकली जींस
कंपनी के नाम पर दुकानदार ग्राहकों को महंगे दामों पर यह जींस पकड़ा रहे थे। कंपनी का नाम देखकर बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार भी बन चुके है और उनके द्वारा दुकानों से जींस खरीदी है। अभी तक बड़ी संख्या में जींस दुकानदारों द्वारा बेंचने की जानकारी पुलिस को मिली है। जींस जब्त कर दोनों दुकानदारों के खिलाफ कांपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है।

ग्राहक ने की थी कंपनी में शिकायत-
बाजार में नकली जींस बिक्री की शिकायत ग्राहक ने कंपनी में की थी। शिकायत के बाद कंपनी के कुछ कर्मचारी रीवा आए जिन्होंने बाजार में मिलने वाली जींस का सर्वे किया। दोनों दुकानों में डुप्लीकेट जींस बिकने की जानकारी सामने आई थी। कंपनी के कर्मचारियों ने शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि दुकानदार यह डुप्लीकेट जींस कहां से मंगवाते थे।

Share:

Next Post

चेतावनी, सुधर जाओ वरना, गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें

Thu Sep 15 , 2022
स्वास्थ्य अमले को सीएमएचओ ने दिए सख्त आदेश विदिशा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय ने स्वास्थ्य अमले को जारी आदेश में कहा है कि यह देखने में आ रहा है कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ आदि समय पर चिकित्सालयों में उपस्थित नहीं होते हैं। वहीं […]