इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कल पिलाई जाएगी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा

इंदौर (Indore)। इंदौर में कल 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा (polio medicine) पिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ दिनांक 10.दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे शासकीय सिविल अस्पताल पीसी सेटी इंदौर में सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधीश इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी. (Dr. Ilaiyaraaja T) की अध्यक्षता में किया जाएगा। भारत में 2011 के बाद एक भी केस पोलियो का नहीं मिला और 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश अफगानीस्तान एवं पाकिस्तान में अभी पोलियो नए केस पाए जा रहे हैं, इसलिए भारत सुरक्षात्मक कदम के तौर पर पल्स पोलियो अभियान अभी भी निरंतर चला रहा है।


मोजाम्बीक एवं मलावी मे भी पोलियों के केस पाए गये है यह अफ्रिकन देश है, चूंकि इन्दौर में लोगों का आवगमन निरंतर बना रहता है इसलिए इन्दौर के साथ 15 अन्य जिलों मे भी यह अभियान चलाया जायेगा। दिनांक 10.12.2023 रविवार को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत इंदौर में 0-5 वर्ष तक के लगभग पाँच लाख से अधिक बच्चों को पालियों की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें मुख्यतः प्रथम दिन बूथ पर दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, छूटे हुए बच्चों को अगले दो दिनों में घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस हेतु 3500 से अधिक बूथ तथा 8000 से ज्यादा कर्मचारी अपनी सेवाएँ देगें। मुख्यतः ध्यान माईग्रेट्री जनसंख्या, मलिन बस्ती, निर्माण क्षेत्रों, घुमंतु जनसंख्या पर रहेगा। इसके साथ-साथ ही ट्रांजेक्ट स्थानों रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर 24×7 बूथ लगाए जाएंगे।

Share:

Next Post

9 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Sat Dec 9 , 2023
1. तीन राज्‍यों में किसे मुख्‍यमंत्री बनाएगी भाजपा, खोज पर निकले दिग्गज, दो दिन में फैसला हाल ही में जीते तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसे मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाएगी, इसको लेकर दो दिनों में फैसला हो जाएगा। मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने शुक्रवार को कहा […]