इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डागरिया की एक कॉलोनी को निगम ने किया अवैध घोषित


इंदौर। करोड़ों की जमीनों पर कब्जा करने और धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे कुख्यात भूमाफिया अरुण डागरिया की एक कॉलोनी को नगर निगम ने अवैध घोषित कर दिया है। यहां सैकड़ों प्लॉट ऐसे हैं, जो विवादित हैं और उनकी रजिस्ट्रियां डागरिया ने कर दी थीं।
बायपास स्थित प्रिंसेस एस्टेट कॉलोनी, जिसमें कई प्लॉट विवादित थे, को नगर निगम ने अवैध घोषित कर दिया है। जांच-पड़ताल के दौरान कल ज्ञात हुआ कि उसने रजिस्ट्री तो की थी, लेकिन प्लॉट होल्डरों को कब्जा नहीं दिया था। कुछ प्लॉटों पर तो फार्म हाउस मिले हैं। जांच अधिकारी मरकाम ने बताया कि भूमाफिया आज तक रिमांड पर है। उसे दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके पूर्व वह 10 दिनों तक तेजाजी नगर थाने में रिमांड पर रह चुका है। इसकी कैलोदहाला स्थित सैटेलाइट जंक्शन में भी प्लॉटों की हेराफेरी और कब्जा नहीं दिए जाने की शिकायतें मिली थीं।

Share:

Next Post

मायावती आक्रोश में, योगी सरकार से आगरा घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

Tue Jul 28 , 2020
लखनऊ । आगरा में दलित महिला के शव को चिता से हटाने की घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “ यूपी में आगरा के पास एक […]