देश

17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस स्थगित

नई दिल्ली । देश में जहां 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना है, वहीं 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को आगे के लिए स्थगित कर दिया है।

हालांकि इस बारे में कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण अभियान में व्यस्त होने के कारण पोलियो अभियान की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना है जिसके लिए कई दिनों से ड्राईरन किया जा रहा है। देश से कोरोना के खात्मे के लिए निर्णायक साबित होने वाले इस अभियान की तैयारियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद भी समय-समय पर बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिनों इस संबंध में हुई बैठक में 16 जनवरी से अभियान की शुरुआत का फैसला लिया गया। इससे पहले वे देश के तीन वैक्सीन निर्माताओं के प्रयोगशालाओं में जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

Share:

Next Post

थायराइड की समस्‍या से निजात दिलाने में मददगार होंगे ये आहार

Wed Jan 13 , 2021
आज के इस आधुनिक युग मे स्‍वास्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है हमारेंं गलत खान पान और खराब दिनचर्या के कारण कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो सकतें हैं ।हाइपर हो या हाइपो, दोनों ही तरह के थॉयराइड खतरनाक होते हैं और इन्हें समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो सेहत […]