विदेश

कंगाल पाकिस्‍तान में राजनैतिक घमासान, मरियम नवाज ने खुले मंच से सुप्रीम कोर्ट जजों को दी ऐसी धमकी!

इस्लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान के आर्थिक हालात (economic conditions) पहले ही खराब हैं लेकिन इसके बावजूद वहां राजनैतिक अस्थिरता लगातार बढ़ रही है। अब वहां न्यायपालिका पर भी खुलेआम हमले शुरू हो गए हैं। दरअसल पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज (Leader Maryam Nawaz) ने खुले मंच से सुप्रीम कोर्ट जजों पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के मुख्य न्यायाधीश की भी खुलेआम आलोचना की है और इमरान खान का परोक्ष समर्थन करने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान के सरगोधा शहर (Sargodha City) में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष और चीफ ऑर्गेनाइजर मरियम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस इजाजुल अहसान, जस्टिस मजाहिर अली नकवी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार और जस्टिस आसिफ सईद खोसा (Justice Asif Saeed Khosa), आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि लोगों को इनके चेहरे ध्यान से देख लेने चाहिए क्योंकि 2017 में नवाज शरीफ को सत्ता से बाहर करने की इन्होंने ही साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा संकट (current crisis) के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं।


सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों पर खुले तौर पर हमला करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि वह अपनी कही बातों के परिणाम झेलने के लिए तैयार हैं लेकिन वह इनका पर्दाफाश किए बिना नहीं रहेंगी। मौजूदा चीफ जस्टिस उमर अदा बंदियाल पर निशाना साधते हुए मरियम नवाज ने कहा कि ‘मुख्य न्यायाधीश अपने बेंच संबंधी काम करने के बजाय सरकार, चुनाव आयोग और राज्यपालों की जिम्मेदारी तय कर रहे हैं।’ मरियम ने कहा कि ‘आप अपनी बेसिक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं और कुछ और ही काम में लगे हैं।’

मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा कि इमरान खान को सेना ने छोड़ दिया है तो अब वह न्यायपालिका के जरिए सत्ता में आना चाहते हैं। वहीं मरियम नवाज के बयान पर इमरान खान ने कहा कि चुनाव से बचने के लिए ही मरियम नवाज ने न्यायपालिका पर हमला बोला है। इमरान खान ने न्यायपालिका से मरियम नवाज के बयान का संज्ञान लेने की अपील की है।

Share:

Next Post

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन 1 मार्च को भारत आएंगे

Fri Feb 24 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) जी20 (G-20) विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए एक मार्च को भारत (India) की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मिलेंगे। भारत (India) ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन […]