इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वच्छ इंदौर पर प्रदूषण बोर्ड ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना

मामला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के समुचित इस्तेमाल ना करने का, भोपाल पर सर्वाधिक 25 करोड़ रुपए की राशि की आरोपित
इंदौर।  एक तरफ इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) स्वच्छता में सर्वोपरि है और 5 बार नम्बर वन का खिताब जीता, लेकिन दूसरी तरफ मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने उस पर दो करोड़ का जुर्माना आरोपित किया है। दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) यानी एनजीटी (NGT) के निर्देश पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) और और नालों में मिलने वाले पानी को शत-प्रतिशत उपचारित किया जाना है। इस मामले में निगम भी पूरी तरह सफल नहीं हुआ, जिसके कारण यह जुर्माना लगा, लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) पर तो सर्वाधिक 25 करोड़ का जुर्माना मंडल ने ठोका है।


गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान वॉटर प्लस-प्लस (Water Plus-Plus) का अवॉर्ड भी नगर निगम ने हासिल किया और शहर के अधिकांश नालों को निगम ने सुखाया और इनमें मिलने वाले दूषित पानी (Contaminated Water) को रोका भी। हालांकि इसके बाद फिर कान्ह नदी सहित क्षिप्रा (Kshipra) तक उद्योगों का दूषित पानी मिलने लगा, जिनके खिलाफ अब एक बार फिर प्रशासन और निगम (Corporation) ने अभियान चलाया है और दो दर्जन से अधिक उद्योगों पर कार्रवाई भी की गई। दूसरी तरफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) ने नालों के पानी को उपचारित कर छोडऩे और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) को पूरी क्षमता से चलाने के लिए अप्रैल-2021 तक का समय दिया था, मगर बाद में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया और तय समय सीमा में इंदौर सहित प्रदेश की कई नगर निगमों (Municipal Corporations) में इसमें पूरी सफलता हासिल नहीं की गई, जिसके चलते लगभग लगभग पौने 300 करोड़ का जुर्माना प्रदेशभर की नगरीय निकायों पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने ठोका है, जिसमें इंदौर नगर निगम पर 2.7 करोड़, तो भोपाल पर 25.8, सिंगरौली पर 3, ग्वालियर पर 80 लाख, तो जबलपुर पर 1.56, खंडवा पर 1.62 व बुरहानपर 1.92 करोड़ का जुर्माना लगाया।


एक हजार किलो से अधिक पॉलिथिन भी जब्त की निगम अमले ने
जल और वायु प्रदूषण के साथ प्लास्टिक (Plastic) से होने वाले प्रदूषण के मामले में भी निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। स्पॉट फाइन (Spot Fine) के अलावा कल एक हजार किलो से अधिक पॉलिथिन की थैलियां भी जब्त की गईं। झोन 8 के वार्ड 35 स्थित नेशनल ट्रांसपोर्ट एसआर कम्पाउंड देवास नाका से सर्वाधिक 600 किलो से ज्यादा पॉलिथिन जब्त करते हुए 75 हजार रुपए का स्पॉट फाइन (Spot Fine) ठोका गया। झोन 8 के सीएसआई वीरेन्द्रसिंह चौहान, सहायक सीएसआई कर्मेन्द्र जगीड़ और प्रभारी दरोगा विजय सोनवाने और राजस्व बिल कलेक्टर आशीष भारद्वाज ने उक्त कार्रवाई की।

Share:

Next Post

शुभ मुहूर्त के चक्कर में पत्नी 11 साल रही दूर, थक-हारकर पति ने उठाया ये कदम

Wed Jan 5 , 2022
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का यह अनोखा मामला सामने आया है, जहा शुभ मुहूर्त (auspicious time) के नाम पर एक महिला ने अपने पति को करीब 11 साल तक अपने से दूर रखा। थक-हारकर पति ने हाई कोर्ट की शरण ली, जहां पर उसने तलाक के लिए केस फाइल किया है। हाई कोर्ट (High Court) ने […]