उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

टावर की सुंदरता को बिगाड़ रहे पोस्टर बैनर

  • राजनैतिक आयोजनों से लेकर सरकारी कार्यक्रमों तक के बैनर बाद में भी हटाए नहीं जा रहे -पूरा टावर घिरा

उज्जैन। शहर के मध्य स्थित टावर चौक का हाल ही में रिनोवेशन किया गया है। रात में रंग-बिरंगी रोशनी इसकी सुंदरता में और चार चाँद लगा देती है। लेकिन इसके चारों ओर आयोजनों के राजनैतिक और सरकारी कार्यक्रमों के पोस्टर बैनर बाद में भी नहीं हटाए जा रहे। सामाजिक, धार्मिक तथा राजनैतिक आयोजनों की धार्मिक नगरी उज्जैन में पूरे साल भरमार रहती है। यहाँ कई बार तो एक दिन में तीन चार तरह के आयोजन होते हैं। कभी किसी राजनेता का जन्मदिन हो या फिर आगमन या पदोन्नति अथवा कोई ओर सरकारी कार्यकम सभी का संदेश और बधाई देने वाले पोस्टर बैनर पूरे शहर में बिजली के खंबों से लेकर रोड डिवाईडरों, ऊँची बिल्डिंगों से लेकर ट्रेफिक सिग्नल के ऊपर भी लगे नजर आते हैं।



पिछले कुछ सालों से शासकीय इमारत होने के बावजूद टावर चौक को भी ऐसे ही पोस्टरों से घेरा जाने लगा है। करीब एक पखवाड़े पहले यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त हुआ था, लेकिन इसके प्रचार के पोस्टर अभी टावर से नहीं उतारे गए हैं। राजनैतिक गतिविधियों के पोस्टर बैनर भी कार्यक्रम निपटने के बाद टावर पर महीनों टँगे रहते हैं। नगर निगम भी इस पर ध्यान नहीं देता।

Share:

Next Post

माघी पूर्णिमा आज.. शिप्रा स्नान शुरू

Sun Feb 5 , 2023
सर्दी के कारण रामघाट पर स्नान करने वालों की सुबह कम रही भीड़ शिप्रा नदी में बड़े पोस्टर-बैनर फेंक गए लोग -शहर में 300 से ज्यादा स्थानों पर शाम तक होली का डांडा रोपा जाएगा उज्जैन। आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सुबह से रामघाट क्षेत्र में शिप्रा स्नान शुरू हो गया […]