भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लगे पोस्टर, की गई ये मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे है। इन पोस्टर में धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु (Lord Sahastrabahu) से मांफी मांगने की मांग की है। धीरेंद्र शास्त्री के भगवान सहस्त्रबाहु पर दिये बयान पर विरोध बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भोपाल के अलग-अलग इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है।

पोस्टर में लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर दिए बयान पर माफी मांगने की बात लिखी है। साथ ही एफआईआर करने की बात लिखी है। श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने अपनयान पर सिफ खेद जताया है। अभी तक माफी नहीं मांगी है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हैहयवंश क सहस्त्रबाहु के लिए भगवान परशुराम ने फरसा उठाया था। हैहयवंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला और स्त्रियों से दुष्कर्म करने वाला था। ऐसे अत्यारी क्षत्रिय राजाओं के खिलाफ ही भगवान परशुराम ने फरसा उठाया था। उन्होंने कहा था कि शास्त्रों में का है कि साधु का काम ही दुष्ओं को ठिकाने लगाते रहना है। इस वजह से उन्होंने हैहयवंश के राजाओं को मारना प्रारंभ किया।


शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम ने शास्त्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए कभी न तो स्त्रियों पर फरसा उठाया और न बच्चों पर। लेकिन यह बच्चे जब बढ़ हुए तो उन्होंने पिता का बदलना लेने के लिए भगवान परशुराम पर आक्रमण किया। जिसके बाद भगवान परशुराम ने उन अताताइयों का वध किया। इस तरह 21 बार पृथ्वी को क्षत्रिय विहन किया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्वीट कर कहा कि विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं। एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

Share:

Next Post

इंदौर में जया किशोरी ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा, हिन्दू राष्ट्र और राजनीति पर दिया ये बड़ा बयान

Sat May 20 , 2023
इंदौर। जया किशोरी (Jaya Kishori) ने इंदौर (Indore) में धर्म, राजनीति (religion, politics) और फिल्म द केरल स्टोरी (movie the kerala story) जैसे कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र (hindu nation) के ऊपर भी बड़ा बयान दिया और हिन्दू राष्ट्र का समर्थन किया। इंदौर में जया किशोरी की तीन दिवसीय कथा चल […]