इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में जया किशोरी ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा, हिन्दू राष्ट्र और राजनीति पर दिया ये बड़ा बयान

इंदौर। जया किशोरी (Jaya Kishori) ने इंदौर (Indore) में धर्म, राजनीति (religion, politics) और फिल्म द केरल स्टोरी (movie the kerala story) जैसे कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र (hindu nation) के ऊपर भी बड़ा बयान दिया और हिन्दू राष्ट्र का समर्थन किया। इंदौर में जया किशोरी की तीन दिवसीय कथा चल रही है। इसी कथा के दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कई विषयों पर बातचीत की। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि सनातनी होने के नाते निश्चित तौर पर बहुत खुशी होगी। जो भी हो सरकार देखे लेकिन कानून और संविधान के साथ रहकर हो। पर ऐसा होना हर सनातनी की इच्छा है।

वहीं राजनीति और धर्म के सवाल पर जया किशोरी ने कहा कि धर्म के बीच में राजनीति नहीं आना चाहिए। अगर आप महाभारत देखेंगे तो श्रीकृष्ण ने पूरी महाभारत में केवल राजनीति ही की है। वे चाहते तो खुद लड़ सकते थे। उन्होंने बैठे-बैठे सब काम कर दिया, राजनीति की। जया किशोरी ने कहा कि राजनीति कोई खराब चीज नहीं है, अगर वो कृष्ण जैसी की जाए तो। दुर्योधन ने भी राजनीति की थी। आपको खुद को समझना है कि किस के जैसी राजनीति करना है।


द केरल स्टोरी मूवी को लेकर जया किशोरी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमेशा से ही संदेश को लेकर फिल्में बनती हैं, लेकिन आपको समझना चाहिए कि कौन सी चीज मनोरंजन है और कौन सी नहीं। उन्होंने कहा कि फिल्में बस मनोरंजन के साथ देखना चाहिए। कौन सी फिल्म को अपने जीवन में उतारना है, इतना बुद्धि और विवेक हर व्यक्ति को दिया है, हमें उसी का इस्तेमाल करना है। मैं हमेशा कहती हूं कि आप अच्छी चीजों को ध्यान कीजिए। हां फिल्म मैंने देखी है। अच्छी चीज को आपको ग्रहण करना चाहिए।

Share:

Next Post

कांग्रेस की घोषणाओं से भाजपा नेताओं ने खोया संतुलन : कमलनाथ

Sat May 20 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में चुनाव (Election) होने है। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) दोनों प्रमुख पार्टी चुनावी वालों को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की टिप्पणी के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal […]