विदेश

चीन के पूर्वोत्तर हिस्सों में बिजली संकट, फैक्ट्री-मॉल्स बंद

बीजिंग। चीन के पूर्वोत्तर इलाकों (China’s Northeast) में शुरू हुआ बिजली का संकट (Power Crisis) अब बढ़ता ही जा रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कई फैक्ट्रियां, मॉल, दुकानें बंद (Many factories, malls, shops closed) करनी पड़ रही हैं और घरों में लोगों को परेशानी हो रही है. कोयले की सप्लाई में आ रही दिक्कतों (Problems facing the supply of coal) के कारण चीन के पूर्वोत्तर इलाके में कुछ दिनों से बिजली संकट पैदा हुआ है.
चीन(China) में मैन्युफैक्चर्स की बढ़ती डिमांड के बीच कोयला सप्लाई पर असर पड़ा है, कोयला के दाम भी काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में बिजली संकट पैदा हो गया है. इसकी वजह से एपल, टेस्ला जैसी कंपनियों की फैक्ट्री भी बंद होने की कगार पर आ गई हैं.



चांगचुन इलाके में पिछले हफ्ते बिजली के लिए टाइमिंग सेट की गई थी, ताकि घरों और फैक्ट्रियों को बराबर बिजली मिल सके. लेकिन यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बिजली बहुत ज्यादा जा रही है और लंबे-लंबे कट्स लग रहे हैं.
चीन के लिए सबसे बड़ा संकट ये है कि मैन्युफैक्चरिंग पर बड़ा असर पड़ा है, क्योंकि फैक्ट्रियों को उनकी जरूरत के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है. चीन के इस इलाके में सर्दी भी बहुत ज्यादा पड़ती है, ऐसे में प्रशासन के सामने चुनौती ये भी है कि लोगों को बिजली दी जा सके, ताकि सर्दियों में दिक्कत ना हो.
इस क्षेत्र के ही Huludao में लोगों से कहा गया है कि भारी भरकम इलेक्ट्रोनिक्स आइटम का प्रयोग ना करें, यहां तक कि लोगों से पानी गर्म करने से बचने को कहा गया है. स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन में ये बिजली का संकट आगे भी बना रह सकता है.
चीन में बिजली का ये संकट तब पैदा हुआ है, जब कोरोना काल के बीच पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरती हुई दिख रही है. ऐसे में चीन के लिए ये संकट बढ़ता ही जा रहा है.
करीब 15 चीनी कंपनियों ने ये सूचित किया है कि उनका प्रोडक्शन बंद हो चुका है, जबकि 30 ताइवान की लिस्टिड कंपनियों ने बिजली संकट के कारण प्रोडक्शन रुके होने की बात कही है.

Share:

Next Post

केरल: 43 साल पहले 3500 शेयर्स खरीदकर भूल गया था शख्स, अब 1448 करोड़ रुपये है कीमत लेकिन कंपनी ने...

Tue Sep 28 , 2021
नई दिल्ली। ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर’ ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कुछ ऐसा ही हुआ है दक्षिण राज्य केरल के कोच्चि में रहने वाले शख्स बाबू जॉर्ज वालावी के साथ। वालावी की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वे अरबपति बन गए। दरअसल उन्होंने साल 1978 में मेवाड़ ऑयल […]