इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जफर और प्यारे मियां में पावर आफ अटार्नी का खेल, दर्ज होगी FIR

– पुलिस ने जफर की पर्सनल डायरी गायब कर दी थी, प्यारे ही नहीं सीएसपी और टीआई से भी था लेन-देन का हिसाब
इंदौर,वीरेंद्रसिंह सिसौदिया। जेल में बंद भू-माफिया जफर और नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपी भोपाल के पत्रकार प्यारे मियां के कनेक्शन को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में दोनों ने एक किसान से जमीन लेकर कॉलोनी काटने के दौरान पावर ऑफ अटार्नी का खेल किया था। इसके बारे में पूछताछ के लिए पुलिस उसे इंदौर लेकर आएगी। बताया जा रहा है कि जफर के पास भी एक डायरी मिली थी, जो उस समय उससे जुड़े पुलिसवालों ने गायब करवा दी थी। जफर की इस प्राइवेट डायरी में कई राज छुपे थे, जिसका खुलासा होता तो प्यारे मियां के साथ कई पुलिसवाले भी उलझ जाते।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जफर एक डायरी लिखता था, जिसमें हर बात दर्ज करता था। उक्त डायरी में प्यारे मियां से उसके लेन-देन के अलावा पुलिसवालों को कब कितने रुपए दिए यह भी लिखा था। उसे क्राइम ब्रांच ने बीते साल गिरफ्तार किया और चंदन नगर पुलिस को सौंपा था। बाद में पुलिस ने उसकी यह प्राइवेट डायरी भी जब्त की थी। बाद में उस समय पदस्थ कुछ पुलिसवालों ने उक्त डायरी गायब कर दी थी। उसे चालान डायरी के साथ सम्मिलित नहीं किया गया था। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि कई पुलिसवाले बच जाएं। इस डायरी में एक सीएसपी और थाना प्रभारी को दिए रुपए भी दर्ज थे। डायरी में यह भी लिखा था कि उसकी कॉलोनी में एक आरक्षक के पांच प्लाट हैं। प्यारे मियां भी उसी डायरी के कारण बच गया था। अब प्यारे मियां को चंदन नगर पुलिस रिमांड पर इंदौर लेकर आएगी। यह बात भी बताई जा रही है कि प्यारे मियां पर चंदन नगर में जालसाजी का और भी मामला दर्ज होगा। दअसल जफर ने प्यारे मियां से पावर ऑफ अटार्नी पर जमीन ली थी, जिसमें जिक्र किया गया था कि उक्त जमीन कृषि काम के लिए दी गई है, लेकिन जमीन में फसले उगाने के बजाय नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनी काट दी गई। पुलिस अब प्यारे मियां से कई सवाल पूछेगी। उसके पास जमीन खरीदने के रुपए कहां से आए थे। इस मामले में प्यारे मियां के उलझने के भरपूर चांस हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि प्यारे मियां से इंदौर के कांग्रेस के कुछ नेता भी मिले हुए थे। भंवरकुआं क्षेत्र के एक बिल्डर के साथ जफर और प्यारे मियां के कनेक्शन भी मिले, जो उस समय पुलिस ने नरजअंदाज कर दिए थे।

Share:

Next Post

रिटायर्ड निगमकर्मी की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा

Sat Jul 18 , 2020
– एमटीएच कम्पाउंड में गाड़ी अड्डा के 13 लोग भर्ती, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत इंदौर। शहर की सबसे पुरानी वाल्मीकि बस्ती गाड़ी अड्डा में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद हडक़म्प मचा हुआ है। यहां नगर निगम में कार्यरत 13 लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। […]