डेस्क। अभिनेता प्रभास (Actor Prabhas) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी सराहना की जा रही है। प्रभास दिग्गज कॉमेडियन फिश वेंकट (Comedian Fish Venkat) के मुश्किल वक्त में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। मौजूदा वक्त में गंभीर हालत में आईसीयू (ICU) में भर्ती कॉमेडियन फिश वेंकट को तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) की आवश्यकता है। इसके लिए अब प्रभास आगे आए और उन्होंने कॉमेडियन की वित्तीय सहायता (Financial Assistance) की है। इसकी जानकारी खुद फिश वेंकट की बेटी ने दी है।
फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने बताया कि प्रभास की टीम ने उनके पिता की वित्तीय मदद की है। श्रावंती ने अपने पिता के साथ काम करने वाले प्रमुख टॉलीवुड कलाकारों से भी मदद की अपील की है। श्रावंती ने बताया कि उन्हें फिश वेंकट के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 50 लाख रुपये की आवश्यकता है और प्रभास ने खर्च उठाने का वादा किया है। अपने पिता की गंभीर स्थिति के बारे में गहरी चिंता जताते हुए श्रावंती ने बताया कि वह आईसीयू में हैं और उन्हें तुरंत ही ट्रांसप्लांट कराना है।
फिश वेंकट की बेटी ने बताया कि पापा की तबीयत काफी खराब है। उनकी हालत गंभीर है। वह आईसीयू में हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है, जिस पर हमें कम से कम 50 लाख रुपये खर्च करने होंगे। प्रभास के असिस्टेंट ने हमसे संपर्क किया और वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने हमें ट्रांसप्लांट होने पर उन्हें जानकारी देने के लिए कहा ताकि वो इसकी फीस दे सकें। प्रभास की मदद से कुछ राहत मिली है, लेकिन बड़ी चुनौती किडनी डोनर ढूंढना है। फिश वेंकट की बेटी ने खुलासा किया कि परिवार में कोई भी व्यक्ति उन्हें किडनी नहीं दे सकता है। इसलिए अभी तक डोनर की खोज की जा रही है।
श्रावंती ने टॉलीवुड के अन्य प्रमुख सितारों से भी भावुक अपील की है और मदद के लिए आगे की बात कही है। श्रावंती ने कहा कि चाहे चिरंजीवी हों, पवन कल्याण हों, अल्लू अर्जुन हों या जूनियर एनटीआर, मुझे उम्मीद है कि वे मेरे पिता के लिए डोनर खोजने में हमारी मदद करेंगे। उन्होंने इन सभी के साथ इतनी अच्छी फिल्मों में काम किया है। अब कोई भी उनकी परवाह नहीं करता। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे पिता की मदद करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved