img-fluid

MP में स्‍कूल की दीवारें रंगाई में घोटला, 4 लीटर पेंट पोतने के लिए लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री

July 05, 2025

शहडोल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल ज़िले (Shahdol district) के एक सरकारी हाई स्कूल (Government High School) की दीवारें रंगने का मामला सुर्खियों में है। वजह? महज 4 लीटर पेंट पोतने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगाए गए! जी हां, कुल 233 लोग इस ‘ऐतिहासिक’ पुताई में जुटे थे। अब इस कारनामे का बिल भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर आप माथा पकड़ लेंगे।

लाख रुपये का पेंट और हरी झंडी
इस रंगबाजी की लागत भी कम नहीं थी। 4 लीटर पेंट से दीवारें चमकाने का बिल बना 1 लाख 6 हजार रुपये का। बड़ी बात यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बिल को बिना पलक झपकाए मंजूरी दे दी। सवाल यह है कि क्या 4 लीटर पेंट इतना जादुई था कि उसने इतने लोगों को काम दिया? या एमपी के स्कूलों में घोटाले का अजब खेल चल रहा है।


इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची का बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया से इस बारे में पता चला है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है इस चमक का राज?
शहडोल का यह हाई स्कूल अब अपनी चमकती दीवारों से ज्यादा इस अनोखे बिल के लिए चर्चा में है। क्या यह सिर्फ लापरवाही थी, या इसके पीछे कोई बड़ा खेल? यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल यह खबर शहडोल की गलियों में रंग बिखेर रही है।

Share:

  • अमेरिका और कोलंबिया के बीच बढ़ा तनाव, दोनों ने वापस बुलाए अपने राजदूत

    Sat Jul 5 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America.) और कोलंबिया (Colombia.) के बीच तख्तापलट (Coup d’état.) के आरोपों को लेकर टकराव बढ़ गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के देश से अपने राजदूतों को बुला लिया है। अमेरिका ने सबसे पहले गुरुवार को अपने राजदूत जॉन मैकनामारा (Ambassador John McNamara) को वापस बुलाया। विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved