आचंलिक

प्रदीप मिश्रा इस बार भी आष्टा में मनाएंगे महादेव होली

  • मिश्रा के साथ महादेव होली के संबंध में हिंदू उत्सव समिति ने बैठक आयोजित की

आष्टा। प्रख्यात कथाकार भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा इस वर्ष भी आष्टा शहर में महादेव होली मनाने आ रहे हैं ईसकी स्वीकृति उन्होंने गत दिनों आष्टावासियों को दे दी है इसी सिलसिले में सोमवार को हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में सकल समाज की एक बैठक गीतांजलि गार्डन में आयोजित की गई जिसमें सभी समाज बंधु शामिल हुए और भव्यता के साथ महादेव होली मनाए इस विषय पर सभी ने अपने अपने विचार रखे । बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी अनोखी लाल खंडेलवाल ने कहा कि महादेव होली भव्यता के साथ मनाना है और सभी को एकजुटता दिखाना है पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागोरी ने कहा कि सभी सदस्य मिलजुल कर महाराज प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में महादेव होली मनाएं उन्होंने मार्ग का भी सुझाव सभी को बताया और कहां की सभी एकजुट है और भव्यता के साथ महादेव होली मनाना है।


हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने समिति द्वारा पंडित मिश्रा के सानिध्य में निकलने वाली महादेव होली जुलूस मार्ग विस्तार से बताया कि किस मार्ग से जुलूस निकलेगा श्री भट्ट ने पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर सहित अन्य व्यवस्था के लिए वार्ड वार समिति बनाने का भी सुझाव रखा श्री भट्ट ने कहा कि इस वर्ष भी भव्यता के साथ महादेव होली मनाना है और सभी को एकजुट होना है हम सब इस वर्ष भी इतिहास रचेगे महादेव होली ऐतिहासिक रहेगी इसका साक्षी पूरा शहर रहेगा बैठक में विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, नगर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर ,सुदीप जयसवाल आदि ने भी अपने विचार रखे ।

Share:

Next Post

अचानक मौसम बदलने से जनजीवन हुआ प्रभावित, पूरे शहर में रात को रहा ब्लैक आउट

Tue Mar 7 , 2023
तेज हवा आंधी से फसलें हो गर्ईं आड़ी सीहोर। सोमवार की शाम नगर में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ज्ञात रहे कि शनिवार को भी मौसम अचानक बदला था। जानकारी के अनुसार सोमवार को सीहोर में दिनभर तेज धूप रही और शाम को लगभग 6.30 […]