आचंलिक

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रमोद दुबे का हुआ नागरिक अभिनंदन

नागदा। संस्था स्नेह के फिजियोथैरेपिस्ट प्रमोदधर दुबे श्रेष्ठ दिव्यांगजन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों पुरस्कृत हुए हैं। विश्व दिव्यांग दिवस पर गत 3 दिसंबर को उन्हें दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
पुरसकार के माध्यम से संस्था सहित पूरे नगर को गौरवांवित करने वाले प्रमोदधर का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान नैना पांचाल, अशोक पांचाल व अजय गरवाल ने गीत की प्रस्तुति देकर समां बांधे रखा। इसके बाद नगर के गणमान्यों, सामाजिक संस्थाओं ने प्रमोदधर का अभिनंदन किया। इस दौरान प्रमोदधर के माता-पिता व परिजन भी पूरे समय मौजूद रहे। संचालन विनयराज शर्मा ने किया।


इन संस्थाओं ने किया अभिनंदन
स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौर ने बताया लायंस क्लब नागदा ग्रेटर, लायंस क्लब नागदा, लियो क्लब नागदा ग्रेटर, प्रेस क्लब नागदा, जैन सोशल ग्रुप, नवकार कपल ग्रुप, ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट, आईसीआईसीआई बैंक, यूथ फॉर सनातन, माहेश्वरी समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अग्रवाल समाज, नगर पालिका परिषद् नागदा, परशुराम सेना, सामाजिक समरसता मंच, सर्व ब्राहमण समाज, नागरिक अधिकार मंच, स्नेह अभिभावक संघ, श्री स्थानक वासी जैन श्रावक संघ, श्रीमूर्ति पूजक जैन श्री संघ, दिगंबर जैन समाज, डॉ. चावला मित्र मंडल आदि ने प्रमोदधर का नागरिक अभिनंदन किया।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, जितेंद्र गेहलोत, सांसद एवं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, धर्मेष जायसवाल, राकेश यादव, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार सर्वेश यादव , सीएमओ सीएस जाट, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, महेंद्रसिंह चौहान, गोलु यादव, गौरव यादव, भूपेंद्र राणावत, भावना सुभाष रावल, मंजू राजेश गगरानी, गोपाल यादव, राजेश धाकड़, सज्जनसिंह शेखावत, अमित सेठी, शरद जैन, अमित जैन, डॉ. एसआर चावला आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

खनिज माफियाओं पर कसा शिकंजा, कुरवाई में माफिया अभी भी बरकरार

Wed Dec 14 , 2022
विदिशा। नटेरन में बड़े पैमाने पर बाह नदी से रेत का उत्खनन और परिवहन पिछले एक पखवाड़े से चल रहा था। जिसकी जानकारी खनिज विभाग से आला अधिकारियों को थी। लेकिन खनिज माफियाओं पर हाथ डालने पर अधिकारी कतरा रहे थे। जिसके बाद हरकत में आए सरकारी सिस्टम ने खनिज माफियाओं पर कार्यवाही करने की […]