इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज प्रवासी सम्मेलन का समापन, कल से उद्यमियों का जमावड़ा

  • राष्ट्रपति इस साल के 27 और गत वर्ष के 30 प्रवासियों को करेंगी सम्मानित…

इंदौर। तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु की मौजूदगी में समापन हो रहा है। कल से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दो दिवसीय आयोजन शुरू होगा, तो देश-विदेश के कई उद्यमियों का जमावड़ा रहेगा। विदाई भाषण के साथ ही राष्ट्रपति द्वारा प्रवासी भारतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इस साल के 27 और पिछले साल के 30, इस तरह कुल 57 प्रवासियों को यह पुरस्कार प्राप्त होगा। सुरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम के पहले सत्र को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संबोधित किया, तो दूसरे सत्र की मुख्य अतिथि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रही।

कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी सम्मेलन में शामिल होकर मजमा लूट लिया। उनको देखने-सुनने के लिए ही प्रवासियों में जबर्दस्त उत्साह रहा। हालांकि कइयों को जगह नहीं मिली और उसका उन्होंने गुस्सा भी जाहिर किया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं। 17वां भारतीय प्रवासी दिवस का मौका इंदौर को मिला, जिसके चलते पूरे शहर को सजा-संवार दिया। अब आज इस तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन हो रहा है और कल से ग्लोबल समिट की चहल-पहल रहेगी।


देश और दुनिया के कई जाने-माने उद्योगपति और निवेशक इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। आज सुबह के सत्र में केन्द्रीय शिक्षामंत्री और फिर दोपहर के सत्र में वित्तमंत्री रहेंगी। वहीं दोपहर साढ़े 3 बजे से राष्ट्रपति का विदाई भाषण और फिर प्रवासी भारतीय सम्मान समारोह की शुरुआत होगी। तत्पश्चात विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरण द्वारा आभार प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रपति दोनों विदेशी राष्ट्रपतियों से मुलाकात भी करेंगी। सुरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति सम्मेलन के लिए इंदौर में ही मौजूद हैं। शाम सवा 5 बजे राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। इस बार के 27 प्रवासी पुरस्कृत हो रहे हैं।

प्रवेश की मारामारी तो दूसरी तरफ कई कार्ड बने पड़े रहे
कल प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हॉल में प्रवेश को लेकर जबरदस्त मारामारी रही। निर्धारित क्षमता से चूंकि अधिक प्रवासी आए हैं। लिहाजा सभी को मौका नहीं मिल सका, तो दूसरी तरफ प्रवासियों के कई प्रवेश-पत्र बने रिसेप्शन काउंटरों पर पड़े भी रहे। दरअसल कुछ लोगों का आना केंसल हुआ, तो कई लोगों ने ऑनलाइन अपने प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लिए। मीडियाकर्मियों को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रवेश-पत्र बनाकर दिए।

Share:

Next Post

मोदीजी द्वारा उद्घाटित अनूठी 10 करोड़ी डिजीटल प्रदर्शनी इन्दौर में ही रहेगी

Tue Jan 10 , 2023
गांधी हाल या राजबाड़ा में हो सकेगी स्थापित, सांसद की मांग पर विदेश मंत्री ने दी सहमति, पहले भोपाल ले जाने के भी चल रहे थे प्रयास इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल आयोजन स्थल पर लगी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजीटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और खुद भी […]