देश राजनीति

BJP का मिशन 2024 की तैयारी, हारी सीटों को जीतने बनी रणनीति

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मिशन 2024 के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। लोकसभा 2024 को देखते हुए भाजपा (BJP) उन सीटों पर ज्‍यादा फोकस करने वाली है जिन पर वह हारी थी।

जानकारी के लिए दें कि बिहार में जदयू (JDU) के साथ गठबंधन टूटने के बाद अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में वह अपने बूते चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पार्टी नेतृत्व ने सोमवार को कमजोर सीटों के लिए बनाई जा रही रणनीति की समीक्षा की।

मिशन 2024 के तैयारियों के सिलसिले में भाजपा ने पहले ही पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई और जीती हुई कुछ कमजोर सीटों को शामिल कर लगभग 144 सीटों के लिए विशेष रणनीति बनानी शुरू की थी। इन पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों के विशेष प्रवास भी हुए थे। सोमवार को संसद भवन में पार्टी की इन कमजोर सीटों के लिए बनाए गए विशेष कोर ग्रुप की बैठक हुई। पार्टी ने हाल में हिमाचल विधानसभा चुनाव में हुई हार व बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए इन दोनों राज्यों की कुछ सीटों को भी इस श्रेणी में शामिल किया है।



बिहार और तेलंगाना में पार्टी के विस्तार पर खासा जोर लगा रही भाजपा ने पटना और हैदराबाद में अपने विस्तारकों के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया है। प्रत्येक विस्तारक के पास इस प्रकार की एक लोकसभा सीट का पूर्णकालिक प्रभार है।

भाजपा नेताओं के मुताबिक विस्तारक क्षेत्रों में जाकर न सिर्फ चुनावी थाह लेते हैं, बल्कि चुनावी जमीन तैयार करने के लिए प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाते हैं और भाजपा 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर आम चुनाव लड़ेगी।

Share:

Next Post

जुलाई-सितंबर तिमाही में 78,000 लोगों को मिला अस्थायी रोजगार, पिछली तिमाही के मुकाबले 6% ज्यादा

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्ली। देश में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 78,000 लोगों को अस्थायी रोजगार (फ्लेक्सी स्टॉफिंग) मिला है। यह अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 6% ज्यादा है। फ्लेक्सी स्टाफिंग से तात्पर्य अस्थायी रूप से रोजगार या किसी परियोजना के लिए कर्मचारियों को रखने से है। इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत त्योहारी सीजन और सभी […]