img-fluid

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का एक ही चार्जिंग पोर्ट लाने की तैयारी

August 18, 2022

नई दिल्ली। मोबाइल, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic devices like mobiles, tablets) के लिए अलग-अलग चार्जर (different chargers) का उपयोग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (portable electronic devices) के लिए एक ही चार्जिंग पोर्ट का अध्ययन करने के लिए सरकार विशेषज्ञ समूहों का गठन करेगी।


उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार मोबाइल, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक ही चार्जर की संभावना तलाशने को लेकर विशेषज्ञ समूहों का गठन करेगी। ये समूह दो महीनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। उन्होंने उद्योगों से जुड़े पक्षों के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत शुरुआत में दो प्रकार के चार्जर अपनाने पर विचार कर सकता है, जिसमें सी प्रकार का चार्जर भी शामिल है।

रोहित कुमार ने कहा कि यह जटिल मुद्दा है। देश चार्जर के निर्माण की स्थिति में है। हमें अंतिम निर्णय लेने से पहले उद्योग, उपयोगकर्ताओं, विनिर्माताओं समेत सभी के दृष्टिकोण को समझना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पक्ष का अलग-अलग नजरिया है जिसे जानने के लिए विशेषज्ञ समूहों का गठन किया जाएगा। सिंह ने कहा कि मोबाइल, फीचर फोन, लैपटॉप और आइपैड तथा पहने जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले चार्जिंग पोर्ट का अध्ययन करने के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ समूह बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन समूहों को इस महीने अधिसूचित किया जाएगा, जो दो महीने में अपनी सिफारिशें सौंपेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में कोरोना के 80 नये मामले, छह दिन बाद एक मौत

    Thu Aug 18 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 80 नये मामले (80 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 173 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 450 हो गई है। वहीं, राज्य में छह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved