देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 80 नये मामले, छह दिन बाद एक मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 80 नये मामले (80 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 173 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 450 हो गई है। वहीं, राज्य में छह दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले राज्य में 60 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 3,546 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 80 पॉजिटिव और 3,466 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 03 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 35, भोपाल में 8, दमोह, जबलपुर और नरसिंहपुर में 6-6, शिवपुरी में 5, मंडला और सीहोर में 3-3, ग्वालियर और सागर में 2-2 तथा दतिया, खंडवा, मुरैना और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 38 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर जिले का रहने वाला था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,764 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 20 हजार 811 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,52,450 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,40,988 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 173 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 792 से घटकर 698 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 27 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 17 अगस्त को शाम छह बजे तक 12 लाख, 09 हजार, 023 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 78 लाख, 89 हजार 150 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपालः सात साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, आंख नोंची

Thu Aug 18 , 2022
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्तों का आतंक (stray dog ​​terror) बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम को कोलार क्षेत्र (kolar region) में एक कुत्ते ने सात साल की मासूम बच्ची (seven year old baby girl) पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसकी आंख नोंच (eye poke) दी और सिर से मांस बाहर निकाल […]