बड़ी खबर

किसानों के घर लौटने के बाद सिंघु बॉर्डर पर यातायात शुरू, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर भी हुआ खाली

नई दिल्‍ली । 385 दिन बाद किसानों (farmers) का आंदोलन खत्म (strike End) होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी बैरिकेड्स हटा दिए हैं. सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को यातायात बहाल (traffic restored) करने के साथ-साथ दो लेन भी खोल दी. करीब एक साल बाद यहां यातायात शुरू हुआ है. किसानों की घर वापसी के बाद आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर भी आवाजाही शुरू हो सकती है. यूपी से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर साफ सफाई का काम जारी है.

टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर भी खाली किया गया
कृषि कानून और अन्य मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनने के बाद किसान दिल्ली सीमाओं से वापस अपने घर की ओर रवाना हो गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सभी किसानों ने बुधवार को बॉर्डर को पूर्ण रूप से खाली कर दिया. गाजीपुर बॉर्डर खाली करने से पहले किसानों ने सुबह हवन किया और सभी को धन्यवाद देते हुए बॉर्डर खाली कर दिया. इस अवसर पर राकेश टिकैत व अन्य किसान अब जीत का जश्न मनाते हुए बॉर्डर से मोदीनगर, मेरठ, दौराला टोल प्लाजा, मंसूरपुर होते हुए सौरम और अपने गांव सिसौली पहुंचे.


भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बॉर्डर खाली करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. दिल्ली की सीमाओं पर जिन लोगों ने लंगर चलाया, उनको भी धन्यवाद देना चाहता हूं. इससे पहले सिंघु व टीकरी बॉर्डर से किसानों ने बॉर्डर खाली कर दिया था. अब नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी एक्सप्रेस वे पर सफाई , बिजली के तारों की मरम्मत में लगे हुए हैं ताकि आम नागरिकों के लिए जल्द तमाम मार्गों को खोला जा सके.

बता दें, तीन कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की थी. इसके बाद किसानों ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुए आंदोलन स्थल खाली कर दिया.

Share:

Next Post

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर मुंबई पहुंचीं हरनाज, हुआ ग्रैंड वेलकम

Thu Dec 16 , 2021
मुंबई। मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर विजेता हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) बुधवार देर रात मुंबई पहुंचीं। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया (grand welcome) गया. इस दौरान करीबियों के साथ-साथ मुंबई पुलिस के जवानों ने भी हरनाज संग फोटो क्लिक कराए। हाथ में तिरंगा झंडा थामे मिस यूनिवर्स ने सभी […]