इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की रिंग रोड की आधारशिला पीएम से रखवाने की तैयारी

  • इंदौर की रिंग रोड की आधारशिला पीएम से रखवाने की तैयारी
  • फरवरी-मार्च में कभी भी हो सकता है कार्यक्रम

इन्दौर। शहर के चारों तरफ बनने वाली रिंग रोड के भूमिपूजन की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रोजेक्ट की आधारशिला रखवाने की तैयारी आंतरिक स्तर पर की जा रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री से समय लेकर फरवरी-मार्च में कभी भी इंदौर की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखवाई जाएगी।

कोशिश यह भी है कि कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी खुद इंदौर आएं। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इसी जुगत में भिड़ा है। इंदौर की 139 किलोमीटर लंबी रिंग रोड निर्माण की कवायद तेजी से हो रही है। इसके निर्माण पर लगभग 4200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया भी तेजी से शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया ने राज्य सरकार और इंदौर जिला प्रशासन से मार्च तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है, ताकि जल्द से जल्द दोनों तरफ की रोड का काम शुरू हो सके।


मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का भी हो सकता है कार्यक्रम
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह भी संभावना है कि प्रधानमंत्री के हाथों पीथमपुर में बनने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के काम की शुरुआत भी कराई जाए। हालांकि, इसे लेकर अंतिम फैसला पीएमओ ही लेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1111 करोड़ रुपए है।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ क्रुरता, तालिबानी कैद में मिल रही यातनाएं; UN ने जताई चिंता

Sun Feb 4 , 2024
काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान (Taliban)के काबिज होने के बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते (deteriorating)ही जा रहा हैं। अफगानिस्तान (afghanistan)में महिलाओं के ताजा हालातों को लेकर संयुक्त राष्ट्र (United Nations)की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में महिलाओं, लड़कियों को मनमाने ढंग से हिरासत में रखने पर चिंता व्यक्त की है। […]