भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरु, इसमें छात्रों-शिक्षकों को मिलेगा भरपूर लाभ

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल सीएम राइस स्कूल (CM Rice School) के शिक्षकों और छात्रों को लैपटॉप (laptop) दिए जाएंगे। वही IT फील्ड में सक्षम शिक्षकों और प्रोफेशनल्स (teachers and professionals) की भर्ती भी की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने तैयारियां शुरु कर दी है, जल्द ही इसकी आगे की रणनीति बनाई जाएगी। खास बात ये है कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा करने के लिए कवायद लंबे समय से जारी है। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की 2022 में विभिन्न जिले में 360 सीएम राईस स्कूल और कुल 9200 खोलने की तैयारी है।

जानकारी के मुताबिक सीएम राइज स्कूल स्कीम के तह स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को लैपटॉप भी दिए जाएंगे, ताकी इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (information technology) के पक्ष को मजबूत किया जा सके। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग (mp school education department) ने तैयारी शुरू कर दी है। इन सीएम राइज स्कूलों में IT सेल का अलग से स्ट्रक्चर बनाया जाएगा और आईटी फील्ड (IT Field) में सक्षम शिक्षकों और प्रोफेशनल्स की भर्ती भी की जाएगी। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि कितने और किन छात्रों-शिक्षकों (students-teachers) को लैपटॉप दिए जाएंगे।


बीते कई दिनों से प्रदेशभर में सीएम राइज़ स्कूल तैयार होने के साथ-साथ प्राचार्य (principal) के चयन की प्रक्रिया भी जारी है,लगातार प्राचार्यों के साक्षात्कार किए जा रहे है। इनमें 15 साल का अनुभव रखने वाले व्याख्याता, शिक्षक पात्रता परीक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षक और उप प्राचार्य को प्राचार्य बनने के लिए मौका दिया जा रहा है। चयनित शिक्षकों (selected teachers) का कार्यकाल 5 साल का रहेगा, इसके बाद संबंधित शिक्षकों के कार्य की मूल्यांकन के आधार पर ही उनके कार्यकाल में वृद्धि की जाएगी। नियुक्ति और पदस्थापना से पहले इन प्राचार्य के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 2022 में प्रदेश में 360 सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) खोले जाएंगे। उन्होंने कहा था कि एनसीसी का विस्तार जरूरी है, इसलिए हमने सीएम राइज स्कूलों में इसे शुरु करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 360 सीएम राइज स्कूल हम इस साल खोलने वाले हैं, इन स्कूलों में NCC होगी।

Share:

Next Post

अब इन Coffee Heating Mug Warmer की मदद से चाय, कॉफ़ी गरम करना हुआ आसान

Mon Feb 7 , 2022
आज कल वैसे तो मार्किट में कई तरह के थर्मस (Thermos) उपलब्ध है, लेकिन वह भी एक सिमित समय तक ही किसी भी पेय पदार्थ (beverages) को गरम रख सकते है। लेकिन अब मार्केट में ऐसे उपकरण मौजूद है जिनकी मदद से अब आप जब चाहे जहा चाहे आपके चाय कॉफी को गरम कर के […]