इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नववर्ष के स्वागत की तैयारी, पर्यटन विभाग के होटल हुए पैक

  • मांडू, महेश्वर, सैलानी में जगह नहीं…नववर्ष की भी इंक्वायरी

इंदौर। क्रिसमस और नया साल मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के लिए इस बार बड़ी सौगात लेकर आया है। नए साल के जश्न में भले ही अभी 17 दिन बचे हों, लेकिन पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजन में आने वाली अधिकतर होटलें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। इनमें मांडू, महेश्वर, सैलानी, हनुवंतिया और उज्जैन हैं, जहां के लिए बुकिंग पूरी हो चुकी है।

पर्यटन विकास निगम की न केवल इंदौर रीजन की होटल, बल्कि प्रदेश की अधिकतर होटल्स 80 फीसदी तक बुक हो चुकी हैं। इंदौर रीजन में आने वाले मांडू, सैलानी, हनुवंतिया और महेश्वर में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक भी कमरा खाली नहीं है। वहीं हर दिन जनवरी में बुकिंग के लिए भी इंक्वायरी आ रही है। पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक उज्जैन में पर्यटन विकास निगम तीन होटल का संचालन करता है। वहां अभी 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है।


हेरिटेज और प्रकृति के करीब नए साल का स्वागत
प्रदेश के लोगों ने क्रिसमस और नए साल के स्वागत के लिए प्रकृति के करीब जगहों के साथ ही हेरिटेज महत्व रखने वाले स्थलों को चुना है। यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल के स्वागत के लिए पहुंचने वाले हैं। पर्यटन विकास निगम ने भी यहां विशेष तैयारियां की हैं। कई प्रमुख जगहों पर संगीत के कार्यक्रम भी रखे जाएंगे।

शहर में भी होटल्स, कैफे ने तैयारियां की शुरू
इतना ही नहीं, शहर की सभी होटल्स और कैफे ने भी नए साल के स्वागत के लिए कई तरह से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। शहर की सभी बड़ी होटल्स ने पिछले महीने ही केक मिक्सिंग सेरेमनी कर दी थी, जिसके बाद अब नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर के कई कैफे भी अलग-अलग तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं। इसमें युवाओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।

Share:

Next Post

इंदौर का भूजल स्तर बढ़ा

Tue Dec 13 , 2022
बारिश के पहले लगाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और तालाब की चैनलों को जीवित करने का मिला फायदा भूजल के डार्क झोन से बाहर होगा इंदौर इंदौर, सुनील नावरे। बीत साल इंदौर पानी के मामले में केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट के मान से डार्क झोन में आ गया था। इंदौर को पानी के […]