इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के 17 शहरी, 2 ग्रामीण वार्डों तक फैला संक्रमण

इंदौर।  7153 सैम्पलों (samples) की जांच में इंदौर (INDORE) में 32 और नए कोरोना मरीज (corona patients) मिले हैं। हालांकि इनमें अधिकांश ए सिम्प्टोमैटिक (a symptomatic) ही हैं। उपचाररत मरीज 167 हैं, जबकि अब तक मिले मरीजों में 17 शहरी और दो ग्रामीण महू (mhow) और राऊ (rau) के वार्डों के निकले, जिसके चलते सभी क्षेत्रों में सैम्पलिंग (sampling) भी बढ़ाई जा रही है। प्रशासन ने एहतियात के मद्देनजर 3800 बेड निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा है।


कल 63 निजी अस्पताल प्रबंधकों (hospital managers) की बैठक भी प्रशासन ने बुलाई थी। एक तरफ ओमिक्रॉन (omicron) का हल्ला मचा है तो दूसरी तरफ कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में भी वृद्धि नजर आ रही है। हालांकि मुख्यमंत्री ने कल की समीक्षा में स्पष्ट कहा कि अभी किसी तरह के प्रतिबंध लागू नहीं किए जा रहे हैं, सिर्फ रात का कफ्र्यू (curfew) ही जारी रहेगा। अलबत्ता जनता पूरी सतर्कता बरते। इधर इंदौर में उपचाररत मरीजों की संख्या 167 तक पहुंच गई है, जिनमें कल रात मिले 32 मरीज भी शामिल हैं। ये मरीज (patients) कुल 19 वार्डों में मिले हैं। इनमें से 17 शहरी और दो ग्रामीण महू और राऊ वार्ड शामिल हैं। शहरी वार्डों में 1, 4, 6, 14, 26, 29, 32, 35, 36 और 37 के अलावा 42, 43, 47 और 48, 57, 76 तथा 77 शामिल हैं। महू और राऊ के दोनों वार्डों में भी एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है।

Share:

Next Post

AIIMS में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, रेजिडेंट मांगों पर डटे

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) दिल्ली (Delhi)  स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Medical Sciences) (AIIMS) के डॉक्टरों की हड़ताल  (Doctors Strike) खत्म हो गई है। रेजिडेंट डॉक्टर्स (resident doctors) की हड़ताल (strike) जारी है। एम्स के डॉक्टर्स (AIIMS doctors) की स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) के साथ बुधवार […]