इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में अब प्रतिदिन टीके लगाने की तैयारी


इन्दौर। सीनियर सिटीजन को कोरोना (Corona) वैक्सीन (vaccine) लगाने का सिलसिला जारी है। लगातार इनकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब वैक्सीन लगाने का काम प्रतिदिन किए जाने की तैयारी है।
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि अब तक सप्ताह में चार दिन ही वैक्सीन लगाई जा रहे थी, लेकिन अब जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में प्रतिदिन यह वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। सरकारी अस्पतालों में फिलहाल चार दिन ही लगाई जा सकेगी, क्योंकि अन्य दिनों में सरकारी अस्पतालों में अन्य टीकाकरण का कार्य किया जाता है, इसलिए यहां प्रतिदिन टीकाकरण नहीं हो सकेगा। वहीं टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने कहा कि अभी हर जिले के लिए एक सप्ताह का कोटा फिक्स है। यदि इसमें बढ़ोतरी हो जाएगी तो हमें प्रतिदिन टीका लगाने में और सुविधा होगी। आज टीकाकरण नहीं हो रहा है।



लगातार बढ़ा रहे सेंटरों की संख्या
टीका लगवाने के लिए बुजुर्गों को ज्यादा दूर के अस्पतालों में न जाना पड़े इसके लिए हम लगातार सेंटरों की संख्या बढ़ा रहे हैं। कल जिले में 81 सेंटरों पर टीके लगाए गए, जिनमें 58 निजी अस्पताल व 23 सरकारी अस्पताल शामिल थे। कल 9899 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें 60 वर्ष से अधिक के 6147, 45 वर्ष से अधिक के 1481 लोगों को टीका लगा। वहीं फ्रंटलाइन वर्करों में 1139 लोगों ने प्रथम डोज व 1132 ने दूसरा डोज लगवाया। कुछ बड़े अस्पतालों में 250 लोगों को प्रतिदिन डोज लगाए जा रहे हैं तो कुछ बड़े अस्पतालों में 500 डोज लगाए जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क भी लिया जा रहा है।

Share:

Next Post

कंगाल पाकिस्‍तान को भारत देने वाला है 54 दिन बाद बड़ा झटका

Sun Mar 7 , 2021
ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्‍से में भारत जिस चाबहार बंदरगाह को डेवलप कर रहा था, उसका काम लगभग पूरा हो चुका है। केंद्र सरकार की तरफ से उम्‍मीद जताई गई है कि मई माह तक यह बंदरगाह पूरी तरह से ऑपरेट होने लगेगा और यहां पर पूरी तरह से ऑपरेशंस शुरू हो जाएंगे। इस बंदरगाह को […]