विदेश

राष्ट्रपति ने कुत्ते के नाम पर किया छुट्टी का ऐलान, हर जगह हो रही चर्चा

अश्गाबात । मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डीमुक्खामेदोव (Gurbanguly Berdimuhamedow) ने स्थानीय कुत्ते की नस्ल अल्बई को सम्मानित करने के लिए नेशनल हॉलीडे (National Holiday) का ऐलान किया है. हर साल अप्रैल माह के अंतिम रविवार को ये छुट्टी होगी.

दरअसल, अल्बई प्रजाति को यहां लोग खूब पसंद करते हैं. इस नस्ल के कुत्ते केवल यहीं पाए जाते हैं इसलिए उन्हें तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ कर देखा जाता है. ये कुत्ते वफादारी के लिए मशहूर हैं. इसलिए भी इन्हें स्थानीय समाज में काफी अहमियत दी जाती है. इस प्रजाति को उपलब्धि और विजय का प्रतीक मानते हैं. वहीं राष्ट्रपति गुरबांगुली ने कुत्‍ते की इस प्रजाति को समर्पित करके कई किताबें और कविताएं भी ल‍िखी हैं.



चौराहे पर लगी कुत्ते की सोने की मूर्ति
अल्बई नस्ल का ये कुत्ता तुर्कमेनिस्तान के लिए किसी राष्ट्रीय हीरो की तरह है और इसकी स्वर्ण जणित मूर्ति तुर्कमेनिस्तान की राजधानी के खास चौराहे पर लगाई गई है. सरकार के मुताबिक, करीब 50 फुट ऊंची यह मूर्ति कांसे की बनाई गई है और इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है. 2007 से देश की सत्ता पर काबिज कुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोव (Kurbanguly Berdymukhamedov) ने पिछले साल 11 नवंबर को अल्बई प्रजाति के इस कुत्ते की विशाल मूर्ति का अनावरण किया था.

Share:

Next Post

महिलाओं ने 'आपत्तिजनक' बताया Myntra का Logo, केस दर्ज हुआ तो कंपनी ने लिया यह बड़ा फैसला

Sat Jan 30 , 2021
मुंबई । ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा (Myntra) मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, कंपनी की परेशानी की वजह उसका Logo है, जिसे महिलाओं के लिए ‘आपत्तिजनक'(Offensive) बताया जा रहा है। इस मामले में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कंपनी ने लोगो में बदलाव करने का फैसला […]