बड़ी खबर

राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे बांग्लादेश, PM शेख हसीना से द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्‍ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपनी पहली तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) तथा राष्ट्रपति अब्दुल हामिद (President Abdul Hamid) से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के दोनों शीर्ष नेताओं के साथ आपसी हित तथा द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की.

राष्ट्रपति कोविंद ने ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी और व्यापार, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और विकास साझेदारी सहित दोनों देशों के हित के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की.


बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा
राष्ट्रपति कोविंद अपनी पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिन में पहले राजधानी ढाका पहुंचे, जिसके दौरान वह अपने समकक्ष अब्दुल हामिद के साथ बातचीत की और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया.

राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा, “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी हित और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की.” दोनों पक्षों ने बहुआयामी और व्यापक द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने 1971 के मुक्ति संग्राम की भावना को भी याद किया और 6 दिसंबर को मैत्री दिवस के संयुक्त उत्सव पर संतोष व्यक्त किया.

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा
एक अन्य ट्वीट में कहा, “बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर एके अब्दुल मोमेन ने अलग से राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और “उन्हें द्विपक्षीय सहयोग तथा भविष्य की संयुक्त परियोजनाओं में उत्कृष्ट प्रगति से अवगत कराया, जिसमें कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी शामिल है.”

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट कर बताया, “विदेश मंत्री डॉक्टर मोमेन ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों देशों के बीच मौजूदा मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने की अपनी इच्छा दोहराई. अन्य लोगों में मोहम्मद शहरयार आलम और एमबी मोमेन उपस्थित थे.”

राष्ट्रपति कोविंद के साथ प्रधानमंत्री हसीना की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए, विदेश मंत्री मोमेन ने कहा कि उन्होंने भारतीय नेता से कहा कि दोनों देशों ने अब तक कई लंबित द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझा लिया है और बाकी को भी चर्चा के माध्यम से सुलझाए जाने की उम्मीद है.

Share:

Next Post

डोमिनिकन गणराज्य में प्राइवेट एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से 9 की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई घटना

Thu Dec 16 , 2021
सेंटो डोमिंगो । डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सेंटो डोमिंगो (Santo Domingo) से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां बुधवार को एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट के क्रैश (Private Jet Crash) होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. प्लेन के ऑपरेटर हेलिडोसा एविएशन ग्रुप के मुताबिक, लास अमेरिका एयरपोर्ट (Las Americas […]