विदेश

डोमिनिकन गणराज्य में प्राइवेट एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से 9 की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई घटना

सेंटो डोमिंगो । डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सेंटो डोमिंगो (Santo Domingo) से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां बुधवार को एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट के क्रैश (Private Jet Crash) होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. प्लेन के ऑपरेटर हेलिडोसा एविएशन ग्रुप के मुताबिक, लास अमेरिका एयरपोर्ट (Las Americas Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ. प्लेन क्रैश होने की वजह से बुधवार को नौ लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में मारे गए 9 लोगों में सात पैसेंजर्स और क्रू के दो मेंबर्स शामिल हैं. एविएशन ग्रुप ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी. इसने बताया कि प्लेन में 6 विदेशी नागरिक थे. इसके अलावा, एक डोमिनिकन था. हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि मरने वाले विदेशी किस देश के नागरिक थे. फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, प्लेन डोमिनिकन गणराज्य में ला इसाबेला इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लोरिडा जा रही थी. इसी दौरान इमरजेंसी लैंडिंग हुई. टेकऑफ के ठीक 15 मिनट बाद ही प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


गल्फस्ट्रीम GIVSP जेट क्रैश
एविएशन ग्रुप ने बताया कि गल्फस्ट्रीम GIVSP जेट (Gulfstream GIVSP Jet) मियामी की ओर जा रही थी. कंपनी के बयान में कहा गया है, ‘इस घटना से हम बहुत पीड़ा में और दुखी हैं. हम आपसे अपील करते हैं कि आप समझदारी से एकजुटता से उन परिवारों का सपोर्ट करें जो हमारे साथ इस कठिन समय से गुजर रहे हैं.’ कंपनी ने यह भी कहा कि घटना का कारण या इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से हादसे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हेलिडोसा ने कहा कि वह हवाई यातायात दुर्घटना अधिकारियों (Air Traffic Accident Authorities) और नागरिक उड्डयन बोर्ड (Civil Aviation Board) के साथ सहयोग करेगा.

मालूम हो कि भारत में भी 8 दिसबंर को भारतीय वायुसेना का एमआई17वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके कारण सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. सभी शवों को दुर्घटना के एक दिन बाद यानी 9 दिसंबर को तमिलनाडु के सुलूर से दिल्ली लाया गया था. हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को निधन हो गया.

Share:

Next Post

भारत में अमेरिका के नए राजदूत की ये टिप्पणी बढ़ाएगी मोदी सरकार की चिंता?

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका (India and America) के संबंधों को रूस और भारत (Russia and India) के रिश्तों की कसौटी पर भी देखा जाता है। हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भारत के दौरे (visits India) पर आए तो सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा रही कि अमेरिका इसे […]