उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भाव अच्छे लेकिन मंडी में गेहूँ की आवक कम हो रही है

  • कल मंडी में मात्र 18134 बोरी गेहूँ ही बिकने आया जबकि भाव 2350 से 3240 तक था

उज्जैन। इस बार गेहूँ का सीजन जल्दी चालू हुआ और अब अप्रैल माह में ही गेहूँ की आवक एकाएक कम होने लगी हैं, जबकि इस बार गेहूँ की फसल बंपर हुई है, उस हिसाब से आवक नहीं हो रही है। कल मंडी में 18 हजार बोरी से अधिक गेहूँ बिकने आया। सीजन की यह कम आवक है जबकि भाव अच्छे मिल रहे हैं।



पिछले सप्ताह 5 अप्रैल को मंडी में 24 हजार बोरी गेहँू आया था और उस समय भाव 2540 से 3171 रुपए तक प्रति क्विंटल था, वहीं इसके बाद 6 अप्रैल को 19 हजार बोरी गेहूँ आया और भाव 2425 रुपए से लेकर 3090 था। इधर कल मंडी में करीब 18 हजार बोरी गेहूँ बिकने आया जो सीजन के मान से कम आवक है लेकिन कल भाव 2350 रुपए से लेकर 3240 रुपए तक के थे जो सीजन के अच्छे भाव हैं। 12 अप्रैल को कम आवक का कारण यह भी माना जा रहा है कि मौसम विभाग की 3 दिन तक बारिश की चेतावनी और शाम को बारिश के कारण किसान फसल लाने से बच रहे हैं। शनिवार तथा रविवार को मंडी में अवकाश रखा गया है। इसके चलते अब अगली आवक सोमवार को ही होगी।

आवक कम थी लेकिन भाव अच्छे थे
कल मंडी में गेहूँ 2350 रुपए से लेकर 3240 रुपए प्रति क्विंटल तक के अधिकतम भाव थे। इस सीजन में गेहूँ की आवक 30 हजार से 35 हजार बोरी से अधिक नहीं रही जबकि पिछले साल सीजन में यह आवक 50 हजार बोरी तक पहुँच गई थी। वैसे कम आवक के पीछे कारण यह माना जा रहा है कि आजकल ऑनलाइन सौदा पत्रक होता है, इसी के चलते ऑफलाइन बिक्री में कुछ कमी आई है।

Share:

Next Post

'BJP और AIMIM में सांठ-गांठ, एक हिंदुओं को भड़काता है एक...', दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा

Sat Apr 13 , 2024
इंदौर: कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी (BJP) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच साठगांठ के आरोप लगाए हैं. दिग्विजय ने साथ ही असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की फंडिंग का सोर्स भी पूछा जो कि हैदराबाद के सांसद हैं. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी जहां हिंदुओं (Hindus) को भड़काती है […]