उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हादसा या सामूहिक आत्महत्या..नई खेड़ी रेलवे स्टेशन पर चार लाशें मिली..

  • आज सुबह फैली सनसनी-मालगाड़ी की चपेट में आया परिवार-पटरियों पर पड़ी बच्चे सहित घर के लोगों की लाशें
  • बापू नगर के निवासी बताए जा रहे हैं मृतक-एक व्यक्ति तीन बच्चियों के साथ मोटर सायकल से पहुँचा और मालगाड़ी के सामने जान दे दी

उज्जैन। आज सुबह नई खेड़ी रेलवे स्टेशन पर 3 मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई और यह सामूहिक आत्महत्या का है और मृतक उज्जैन का बताया जा रहा है और परेशान होकर उसने पूरे परिवार के साथ मरने का रास्ता चुना। पूरे मामले की पुलिस जाँच कर रही है और सुबह हृदय विदारक दृश्य दिखाई दिया और जिसने भी देखा उसका दिल बैठ गया। पूरा मामला कलह का दिखाई देता है।



पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक 16 वर्षीय लड़की है और दो बच्चे 9 से 11 वर्ष के बताए जा रहे हैं। जीआरपी पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि तड़के अंधेरे में उक्त युवक ने अपने बच्चों के साथ पटरियों पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या की है। पुलिस पता लगा रही है कि आत्महत्या करने का मुख्य कारण क्या है। मौके पर मौजूद लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही थीं और नईखेड़ी सहित आसपास के ग्रामों के लोग मौके पर जमा हो गए थे। इधर शुरुआत में जीआरपी और भेरूगढ़ थाना पुलिस मामले को अपने हाथ में लेने से बचती रहीं लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेल पटरियों पर लाशें मिली हैं, इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। शवों को अस्पताल लेकर आए तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई। दोपहर तक खबर मिलने के बाद मृतकों का कोई भी परिजन सामने नहीं आया था। आज सुबह नागदा रेल लाईन के नईखेड़ी रेलवे स्टेशन की पटरियों पर एक परिवार के 4 लोगों की लाशें पड़ी मिली। इस सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पूरा गाँव यहाँ इक_ा हो गया। मृतक बापू नगर आगर रोड का बताया जा रहा है और पुलिस आज सुबह उसके घर भी पहुँची है।

Share:

Next Post

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर शान से लहराया तिरंगा

Wed Aug 17 , 2022
कांग्रेस ने ध्वज वंदन कर मनाया स्वतंत्रता दिवस-स्कूलों और दफ्तरों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज-देशभक्ति के कार्यक्रम हुए भाजपा द्वारा छत्री चौक पर किया गया झंडावंदन उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर शहर में पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाई गई। स्कूलों, दफ्तरों सहित विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के कार्यालयों में ध्वजारोहण […]