बड़ी खबर

रेवड़ी कल्चर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा बयान

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रेवड़ी कल्चर पर शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, देश को रेवड़ी संस्कृति (rewari culture) से मुक्त करने का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश (home entry) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बयान दिया है।

पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना पर कहा, करदाताओं को यह देखकर खुशी होगी कि उनका पैसा गरीबों पर खर्च किया जा रहा है। जब मैं चार लाख घर दे रहा हूं, तो हर करदाता सोचता होगा कि मध्यप्रदेश का कोई गरीब व्यक्ति भी मेरे अलावा नए घर की वजह से दिवाली मना रहा है। लेकिन जब वही करदाता देखता है कि मुफ्त रेवड़ी (मुफ्त) हो रही है। अपने से एकत्र किए गए पैसे से बांटने पर वह निराश हो जाता है। आज बहुत सारे करदाता मुझे पत्र लिख रहे हैं। मुझे खुशी है कि देश के एक बड़े वर्ग ने देश को रेवड़ी संस्कृति से मुक्त करने का संकल्प लिया है।


पीएम मोदी ने कहा, रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत खतरनाक है। प्रधानमंत्री ने आगे जोर देकर कहा, लाभार्थियों को जो नए घर आवंटित किए गए थे, वे गरीबी नहीं बढ़ने देंगे और थोड़ी सी गरीबी भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा, आपको जो घर मिला है, वह न केवल रहने, खाने और सोने की जगह है। बल्कि यह एक ऐसा किला है, जो गरीबी को नहीं घुसने देगा और बाकी गरीबी को भी दूर करेगा।

Share:

Next Post

22 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Sat Oct 22 , 2022
1. अभिनेता सलमान खान को हुआ डेंगू, बिग बॉस 16 को अब यह कलाकार करेगा होस्‍ट टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Big Boss) इस सीजन में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस 16 की खास बात है कि इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि […]