बड़ी खबर

9 वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Through Video Conferencing) रविवार को 9 वंदे भारत ट्रेनों (9 Vande Bharat Trains) को हरी झंडी दिखाई (Flags Off) ।


इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है। मोदी ने कहा देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं। इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। अमृत काल में बने नए स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ कहलाए जाएंगे। उन्होंने कहा वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी हैं। जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

Share:

Next Post

लोगों का जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा : राहुल गांधी

Sun Sep 24 , 2023
नई दिल्ली । राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने भाजपा पर (On BJP) अपने सांसदों (Its MPs) रमेश बिधूड़ी और निशिकांत दुबे (Ramesh Bidhudi and Nishikant Dubey) के माध्यम से विवाद पैदा कर (Create Controversy through) जाति जनगणना के विचार से (From the Idea of Caste Census) लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने (Trying to Divert […]