बड़ी खबर

भारत की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी


नई दिल्ली । भारत (India) की 75 प्रतिशत (75 percent) से ज्यादा वयस्क आबादी (Adult Population) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगाने (Received Both Doses) का लक्ष्य हासिल किया (Target Achieved) है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने साझा की।


मंडाविया ने ट्वीट करके बताया, “सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम निरंतर मजबूत हो रहे हैं। हमें सभी नियमों का पालन करते रहना होगा और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है।”

भारत ने रविवार को कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक और मील का पत्थर हासिल किया। दरअसल, रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 62 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई। इसी के साथ भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज 165.7 करोड़ से ज्यादा हो गया है। यह 1,81,35,047 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “सभी वयस्कों में से 75 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे साथी नागरिकों को बधाई। उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं।”
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 मामले सामने आए और 893 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, देश में पॉजिटिविटी रेट 14.5 प्रतिशत है। कोरोना के सक्रिय में भी 18,84,937 के साथ हल्की गिरावट दर्ज की है।

Share:

Next Post

अखिलेश ने योगी पर किया तंज, बोले- 99 प्रत्याशी आपराधिक छवि के, शतक में बस एक की कमी

Sun Jan 30 , 2022
लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच ट्विटर वॉर जारी है। कभी योगी आदित्यनाथ अपने तीखे शब्दों के जरिए हमला बोल रहे हैं तो कभी अखिलेश उनपर पलटवार कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने ब्रेकिंग न्यूज की शक्ल में योगी पर बड़ा हमला बोला […]