बड़ी खबर

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से टेलीफोन पर बातचीत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मिस्र के राष्ट्रपति (Egyptian President) अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah Al-Sisi) से टेलीफोन पर बातचीत की (Had A Telephone Conversation) । दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति और क्षेत्र तथा दुनिया पर इसके प्रभाव पर चर्चा की।दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान पर अपनी साझा चिंता व्यक्त की।


पीएम मोदी ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।प्रधान मंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत की विकास साझेदारी और मानवीय सहायता पर प्रकाश डाला।दोनों नेता शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता की सुविधा की आवश्यकता पर सहमत हुए।

राष्ट्रपति अल-सिसी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मिस्र संघर्ष विराम की दिशा में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के साथ समन्वय बनाया हुआ है। इस दिशा में मिस्र अपने प्रयासों को जारी रखेगा। गाजा पट्टी पर जमीनी हमले के गंभीर परिणाम और युद्ध से होने वाली नुकसान को देखते संघर्ष विराम पर चर्चा जरूरी है।

बता दें कि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा हवाई और समुद्री मार्ग से भी सेना ने हमास को घेर लिया है। आपको बता दें कि आईडीएफ ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये फुल स्केल ग्राउंड ऑपरेशन है या नहीं। हालांकि, इस बात की पुष्टि जरूर की गई है कि आईडीएफ ने हवाई मार्ग के जरिए हमास के 150 से ज्यादा अंडरग्राउंड टनल को निशाना बनाया है।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ पहुंचे जेपी नड्डा और राहुल गांधी, भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना

Sun Oct 29 , 2023
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान किया जाएगा। 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस पार्टी […]