बड़ी खबर

पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


सोलापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पीएम आवास योजना के तहत बनी (Built under PM Awas Yojana) देश की सबसे बड़ी सोसाइटी (Country’s Largest Society) का लोकार्पण किया (Inaugurated) । प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। गरीब के हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी। हमारी नीयत साफ है और नीति गरीबों को सशक्त करने की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे, लेकिन गरीबी नहीं हटी। मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश… मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है। “हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं। ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई। राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है। महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी और RLD के बीच समझौता, ये 7 सीटें देने को तैयार

Fri Jan 19 , 2024
लखनऊ: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शुक्रवार को समझौता हो गया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जयंत चौधरी से मुलाकात की. सपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा […]