बड़ी खबर

वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर किया गया हमला : वी.डी. सतीशन


तिरुवनंतपुरम । केरल विधानसभा में (In Kerala Legislative Assembly) नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) वी.डी. सतीशन (V.D. Satishan) ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की सरकार (CM Pinarayi Vijayan Govt.) पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर (The Behest of CM Office) ही वायनाड में (In Wayanad) राहुल गांधी के कार्यालय (Rahul Gandhi Office) पर हमला किया गया (Was Attacked) । केरल विधानसभा के सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।


नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने कहा कि उन्होंने कभी भी इससे पहले मंत्रियों को नारेबाजी करते नहीं सुना है। उनका मानना है कि उनकी आक्रमकता मुख्यमंत्री को उनके कुछ अवांछित कारनामों के परिणाम से बचा लेगी। वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला विजयन कार्यालय के निर्देश पर ही किया गया था।

सुबह नौ बजे सत्र की शुरूआत होते ही सदन में हंगामेबाजी शुरू गई। इसके बाद स्पीकर एम बी राजेश ने टी वी चैनलों को प्रश्नकाल को कवर करने की इजाजत नहीं दी और उन्हें सेंसर किए गए विजुअल मुहैया कराए गए। इन विजुअल में विपक्ष के प्रदर्शन को हटा दिया गया था। मीडिया ने इसका व्यापक विरोध किया।

स्पीकर के कार्यालय ने इस घटना को ‘कम्युनिकेशन गैप’ कहा। एक घंटे के अंतराल के बाद जब सदन की कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष को नारेबाजी करते देखा गया। स्पीकर ने जब कार्रवाई आगे बढ़ाने की कोशिश की तो नारेबाजी और तेज कर दी गई।

सतीशन ने माकपा पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रही है। उन्होंने कहा, “विजयन कई मुद्दों में घिरे हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी भी उनके पीछे है। इसी कारण वह भाजपा को तुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इससे झुकेंगे नहीं। विजयन ने मीडिया पर भी सेंसरशिप लगाई है। वह नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं लेकिन हमलोग इसकी अनुमति नहीं देंगे।”

 

विजयन के विरोध में विपक्ष के छह नेता काली शर्ट और काले मास्क में सदन पहुंचे। विजयन ने इस माह की शुरुआत में कथित रूप से अपने कार्यक्रम स्थल पर लोगों को काले कपड़ों या काले मास्क में आने पर प्रतिबंधित कर दिया था।

Share:

Next Post

केंद्र ने मुकेश अंबानी, परिवार की सुरक्षा मामले में त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Reliance Industries) मुकेश अंबानी और उनके परिवार (Mukesh Ambani and His Family) को दी गई सुरक्षा के खिलाफ (Against the Security Given) एक जनहित याचिका (PIL) पर विचार करते हुए त्रिपुरा उच्च न्यायालय के आदेश (Tripura High Court Order) को चुनौती देते हुए (Challenges) केंद्र सरकार […]