बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में बयान दें, चर्चा के बाद वोटिंग भी हो : मलिकार्जुन खड़गे


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Rajya Sabha)मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मणिपुर हिंसा को लेकर (Regarding the Violence in Manipur) सदन में बयान दें (Should Make A Statement in the House), उस बयान पर चर्चा के बाद (After Discussion on Statement) वोटिंग भी हो (Voting should also be Done ) ।


संसद में गांधी प्रतिमा के समीप अन्य विपक्षी सांसदों के साथ धरना दे रहे खड़गे ने कहा कि जब संसद या विधानसभा का सत्र चल रहा होता है तो ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सदन के बाहर बयान नहीं देते। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बयान संसद के बाहर दिया गया। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री संसद के भीतर मणिपुर हिंसा की पूरी जानकारी व बयान दें।

दरअसल, सरकार व राज्यसभा के सभापति शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन के लिए राजी हैं। खड़गे ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह कभी आधा घंटा कभी शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन की बात कहते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि नियम संख्या 267 के अंतर्गत सदन में चर्चा कराई जाए। इसके अंतर्गत चर्चा 4 घंटे की भी हो सकती है, उससे अधिक समय भी लिया जा सकता है या पूरा एक दिन भी इस चर्चा को दिया जा सकता है।

कांग्रेस का कहना है कि मणिपुर में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए विपक्ष की यह मांग स्वीकार की जानी चाहिए। इसी टकराव के कारण राज्यसभा में सोमवार को भी मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को शेष बचे पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड किया गया है। विपक्ष का कहना है कि प्रश्नकाल समेत राज्यसभा की सारी कार्रवाई को रद्द करते हुए सर्वप्रथम मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा की जाए।

 

संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास जा पहुंचे। सभापति द्वारा चेतावनी देने के बावजूद संजय सिंह अपने स्थान पर नहीं गए और मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग और नारेबाजी करते रहे। इस बीच नेता सदन पीयूष गोयल ने सभापति से निवेदन किया कि संजय सिंह को उनके इस व्यवहार के लिए सदन से निलंबित कर दिया जाए। गोयल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव भी सभापति के सम्मुख दिया। राज्यसभा के सभापति ने इस प्रस्ताव पर सदन के सदस्यों की राय लेने के उपरांत संजय सिंह को शेष बचे मानसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

Share:

Next Post

भारत के इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा टेस्ट से पत्ता! पांच महीने बाद पूरी तरह बदल सकती है टीम इंडिया

Mon Jul 24 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका आज समापन हो जाएगा। दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीता था। वहीं दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन है जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है। अब […]