बड़ी खबर

21 मई की 10 बड़ी खबरें

1. मप्र के नर्सिंग घोटाले की जांच में भी गड़बड़ी, सीबीआई ने 31 जगह मारे छापे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्सिंग घोटाले (Nursing Scams) की जांच में भी बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े (Nursing college fraud) की जांच में जुटी सीबीआई (CBI) ने कॉलेजों को क्लीन चिट (gives clean chit to colleges) देने की कोशिश में जुटे अपने ही अधिकारियों, बिचौलियों व अन्य पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापामार कार्रवाई की थी। इसमें 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, सीबीआई के चार अधिकारियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनको कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को 29 मई तक रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई है कि मप्र हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए सीबीआई और एसीबी भोपाल की सात कोर टीम बनाई गई थी। वहीं, तीन से चार अन्य टीमें जांच में मदद करने के लिए बनाई गई थीं। टीम में सीबीआई के अधिकारी, मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज के नामित सदस्य और पटवारी शामिल थे। इस टीम का काम हाईकोर्ट के निर्देश पर यह जांचना था कि क्या नर्सिंग कॉलेज बुनियादी सुविधाओं और संकाय के संबंध में नर्सिंग कॉलेजों के लिए निर्धारित मानदंडों और मानकों को पूरा करते हैं?

2. देवास कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, 18 पटवारी सहित 2 बाबू की सेवा समाप्त

देवास (dewas) जिला कलेक्टर (collector) ऋषव गुप्ता (rishav gupta) ने मुआवजा वितरण (compensation distribution) में वित्तीय (financial) अनियमितता करने वाले 18 पटवारियों (patwaris) सहित दो बाबू (babus) की सेवा समाप्ति (terminated) के आदेश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास कलेक्टर ने देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 18 पटवारियों सहित 2 लिपिक की सेवा समाप्त कर दी। फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता के पाए जाने पर कन्नौद-खातेगांव-सोनकच्छ अनुभाग में पदस्थ 18 पटवारियों की संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है।

3. बंगलूरू में दर्ज आंतकी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न राज्यों में 11 जगहों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) मंगलवार को विभिन्न राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई (Raids conducted at many places) कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई इस साल बंगलूरू में दर्ज आतंकी साजिश के एक मामले में की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) विभिन्न राज्यों में 11 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।


4. इंडिया गठबंधन पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता, 4 जून को इनके इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत सरकार अपने परिवार को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि गरीब लोगों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि जो काम पिछले 10 सालों में हुए हैं उतने काम आने वाले पांच वर्षों में होंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि चार जून को इनके इरादों पर करारा प्रहार होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता इनके इरादों पर प्रहार करेगी और जनता देश में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और सनातन संस्कृति को गाली देने वालों को जनता सबक सिखाएगी. पीएम मोदी ने कहा ये प्रहार होगा – देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर.

5. पेरिस ओलंपिक के लिए नहीं होगा ट्रायल, विनेश फोगट समेत 6 रेसलर्स को डायरेक्ट एंट्री

पेरिस ओलंपिक (paris olympics) शुरू होने में अब केवल 2 महीने रह गए हैं. इसलिए भारतीय एथलीट्स ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत में इसके लिए ट्रायल्स भी शुरू हो गए हैं. इस बीच भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. WFI ने फैसला किया है कि कोटा मिले हुए रेसलर्स को अब पेरिस ओलंपिक में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी. संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पुराने नियम को दरकिनार करते हुए ये फैसला लिया है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसकी घोषणा होने के साथ ही विनेश फोगट समेत कोटा मिले हुए 6 रेसलर्स को ट्रायल नहीं देना होगा. भारतीय कुश्ती संघ कुछ रेसलर्स को क्वालिफाइंग इवेंट के जरिए ओलंपिक में डायरेक्ट एंट्री देता आया था. लेकिन यौन शोषण मामले में फंसे बृज भूषण सिंह की अध्यक्षता में WFI ने 2021 में कोटा के बावजूद ट्रायल का नियम बनाया था, ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके. ओलंपिक कोटा मिलने के बाद इसी फैसले को लेकर अमन सहरावत और निशा दहिया समेत कुछ रेसलर्स ने कुश्ती संघ को ट्रायल्स की समस्या बताते हुए इसे नहीं कराने की मांग की थी.

6. ‘अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 370 सीटें नहीं आईं तो…’, प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishore) ने मंगलवार (21 मई) को दावा किया कि केंद्र में मौजूद मोदी सरकार के खिलाफ न कोई खास असंतोष है और न ही मजबूत विकल्प. प्रशांत किशोर ने कहा, मोदी के नेतृत्व में NDA तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी इस बार 2019 की 303 सीटों के करीब या उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में पीके ने कहा, मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सत्ता में लौट रही है. उन्हें पिछले बार के बराबर या उससे कुछ ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के 370 सीटों के टारगेट के सवाल में प्रशांत किशोर ने कहा, अगर बीजेपी 275 सीटें जीतती है, तो उसके नेता ये नहीं कहेंगे कि वे सरकार नहीं बनाएंगे, क्योंकि उन्होंने 370 सीटें जीतने का दावा किया है. हमें ये देखना होगा कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर रही है या नहीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि बीजेपी के सत्ता में लौटने में कोई खतरा है.


7. स्वाति मालीवाल केस में BJP की बड़ी मांग, कहा- CM केजरीवाल घटना के दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें

राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस इस घटना के आरोपी विभव कुमार को हिरासत में लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। दूसरी ओर भाजपा भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम घटना वाले दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सीएम आवास के अंदर हुए घटनाक्रम के 8 दिन बाद भी दिल्ली के वालों के मन में कई सवाल हैं। सुधांशु ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरा घर 24 घंटे खुला रहेगा। और आज अपने शीशमहल में ऐसे बंद होकर बैठे हैं कि अपनी सांसद से कहते हैं कि अपॉइंटमेंट नहीं था तो नहीं मिलूंगा। और अगर अपॉइंटमेंट न होने के बाद मिलने के लिए कहेगी तो उसके साथ दुर्व्यवहार करेंगे।

8. देश में भीषण गर्मी का कहर, रेड अलर्ट पर दिल्ली, राजस्थान में भी हाल बेहाल

दिल्ली (Delhi) में फिलहाल भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री (temperature 47 degrees) और इससे ऊपर पहुंच रहा है. दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh, Delhi) का तापमान दूसरे दिन भी पूरे देश में सबसे ज्यादा रहा है. यहां का तापमान 47.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. ऐसी चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल दिल्ली के लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले 4 दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने भी जरूरी काम नहीं होने तक घर से नहीं निकलने की सलाह दी है. रात को 12 बजे तक लोगों को गर्म हवाओं का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल लोगों को इस चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से राहत के आसार नहीं हैं. सोमवार को पूरे देश में कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक ऊपर रहा है. वहीं हवा में भी नमी का स्तर 50 से 15 प्रतिशत बना हुआ है. अगले चार दिन तक फिलहाल मौसम में राहत के आसार नहीं है.


9. दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, ED और CBI दोनों मामलों में खारिज हुई जमानत याचिका

दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (Aam Aadmi Party leader Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में उनकी जमानत याचिका खारिज (bail petition rejected) कर दी है. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की सिंगल बेंच ने ये फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने दूसरी बार जमानत याचिका खारिज की है. सिसोदिया ने ट्रायल में देरी होने के आधार पर जमानत मांगी थी. अब वो सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे. इससे पहले निचली अदालत उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. सीबीआई और ईडी ने अगस्त 2022 को सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीबीआई ने उनको पिछले साल 26 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया और दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा. कोर्ट ने चार मार्च को दो दिन और उनकी हिरासत बढ़ा दी. सात मार्च को ईडी ने सिसोदिया से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी.

10. ईरानी राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में शामिल होने कल ईरान जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) बुधवार (22 मई) को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iranian President Ibrahim Raisi) के अंतिम संस्कार में शामिल (attend the funeral) होने के लिए ईरान का दौरान करेंगे. रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सोमवार को मृत्यु हो गई थी. गुरुवार को रईसी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार को ईरान रवाना होंगे. रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया गया. ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कोहरे वाले पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति रईसी, देश के विदेश मंत्री और कई अन्य अधिकारी सोमवार को मृत पाए गए. रईसी (63 वर्ष) और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे. खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रईसी को 85 वर्षीय ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी की दौड़ में अग्रणी उम्मीदवारों में से एक माना जाता था.

Share:

Next Post

वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का रुपया क्या डॉलर का स्थान लेगा !

Wed May 22 , 2024
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी इसे आप काल के चक्र का प्रवाह एवं पुनर्चक्रीकरण भी मान सकते हैं कि जिस भारत का वैश्विक अर्थव्यवस्था में कभी 32 प्रतिशत का योगदान हुआ करता था, वह भारत एक बार फिर उसी दिशा में आगे बढ़ने लगा है। दुनिया के अर्थशास्त्री भारत के इस नए रूप को देख कर […]