बड़ी खबर

पाकिस्तानी डॉक्टर के प्यार में डूबी थीं प्रिंसेस डायना


लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की पूर्व पत्नी रहीं प्रिंसेस डायना पाकिस्तान में अपने प्रेमी के साथ आकर रहना चाहती थीं। इस बात की अफवाहें हमेशा से उड़ती रही हैं कि डायना को पाकिस्तान में किसी से प्यार हुआ था लेकिन कोई कभी इसकी पुष्टि नहीं कर सका। अब ब्रिटिश एक्सपर्ट ईव पोलार्ड की दी गई जानकारी पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म में इससे जुड़े दावे किए गए हैं।
मेल ऑनलाइन के मुताबिक ‘डायना: हर लास्ट समर’ में पोलार्ड ने दावा किया है कि प्रिंसेज ऑफ वेल्स जेमीमा गोल्डस्मिथ से पाकिस्तान में बसने को लेकर बातचीत किया करती थीं। गोल्डस्मिथ इमरान खान की पत्नी थीं और वह लाहौर में रहती थीं। पोलार्ड ने कहा कि कोई यह नहीं सोच सकता था कि डायना पाकिस्तान के एक डॉक्टर से शादी करके वहां रहना चाहती थीं।
1997 में जब डायना पाकिस्तान गई थीं तो गुपचाप तरीके से डॉक्टर हजनत खान के पैरंट्स से मिलीं लेकिन मीडिया अटेंशन की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हजनत इस रिश्ते को निजी रखना चाहते थे। दोनों को जानने वाले दोस्त उन्हें सीक्रेटली मिलने में मदद करते थे। पूर्व पत्रकार जेनी बॉन्ड के मुताबिक इस बारे में चर्चा हुआ करती थी कि डायना किसी हार्ट सर्जन से प्यार करती हैं लेकिन किसी को इसका सच नहीं पता था। एक और पत्रकार रिचर्ड के के मुताबिक डायना हजनत की ओर बेहद आकर्षित थीं।
रिचर्ड ने बताया कि दोनों मीडिया प्रेशर की वजह से अलग हो गए और तब डायना ने उनसे कहा कि उन्हें कोई और नहीं मिलेगा। ब्रेकअप के बाद वह हैरड्स के मालिक अल-फायद और उनके बेटे के साथ समय बिताने लगीं। डायना के बटलर रहे पॉल बरल के मुताबिक इस दौरान डायना की कोशिश रहती थी कि मीडिया उनकी तस्वीरें ले ताकि हजनत देखें। फिर वह पॉल से पूछती थीं कि क्या उन्होंने हजनत को देखा है। वहीं, हजनत डायना की नई जिंदगी देखकर काफी नाराज थे।

Share:

Next Post

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नए मामले, 47 हजार से ज्यादा की मौत

Thu Aug 13 , 2020
नई दिल्ली। भारत में अबतक करीब 24 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण अपने ही देश में फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नए मरीज सामने आए और 942 लोगों की मौतें हो गई। देश में कोरोना मामले बढ़ने […]