इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सेंट्रल जेल में कैदी ने खुद का काटा गला, मौत


सुबह जेल खुलते ही हुई घटना, चक्कर अधिकारी की कारगुजारी से तंग आने की बात आ रही है सामने
इंदौर। सेंट्रल जेल (Central Jail) में आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा काट रहे एक कैदी ने इलेक्ट्रिक कटर (Electric Cutter) से आज सुबह अपना गला रेतकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना के बाद कारखाने में हडक़म्प मच गया। तत्काल कैदी को जेल में बने अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है, जब जेल (Jail) में बने पावरलूम कारखाने में काम कर रहे आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा से दंडित कैदी अनिल यादव पिता देवीसिंह यादव (49) निवासी आजादनगर ने इलेक्ट्रिक कटर से अपना गला रेत लिया। अधिक रक्त ाव के कारण कैदी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पावरलूम में कई कैदी काम कर रहे थे। जब उन्होंने यह वाकया देखा तो खलबली मच गई। यहां अनिल के साथ जितेंद्र वर्मा निवासी एरोड्रम, जो हत्या के मामले में बंद है, ने बीच-बचाव किया था। तत्काल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे, जेलर लक्ष्मणसिंह भदौरिया और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है अनिल यादव कई सालों से बंद था। जेल सूत्रों की मानें तो जेल के चक्कर अधिकारी की कारगुजारी को लेकर कई कैदी प्रताडि़त हैं और पूर्व में कुछ कैदी भी खुदकुशी का प्रयास कर चुके हैं। उधर जेल डीआईजी संजय पांडे ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. भेजा गया है। अधिकारियों से भी संज्ञान लिया जा रहा है कि कैदी ने आखिर किन परिस्थितियों में जान दी है। जेल में कैदी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना के बाद मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

भगवान के चित्र और प्‍लास्टिक पदार्थ से बनी राखी को ना खरीदें बहनें, जानें क्‍यों?

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्‍ली। इस बार 22 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. हालांकि कभी-कभी अनजाने में ऐसी राखियां आ जाती हैं जो शुभ नहीं मानी जाती हैं. इसलिए राखी का चयन बहुत […]