इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निजी लैबों ने उगले इकट्ठे परिणाम, परिवारों में फैला कोरोना

ढाई हजार से ज्यादा हो गई अघोषित मरीजों की संख्या… अस्पतालों से ज्यादा घरों में इलाज

इन्दौर। दीपावली त्यौहार के चलते जहां सरकारी नमूनों की संख्या घटी, वहीं निजी लैब में भी जांच के बाद परिणाम घोषित नहीं हो सके, जो भाईदूज के बाद धड़ाधड़ आने लगे। इंदौर में अभी बीते 4 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जो संख्या अचानक बढ़ी है उसका कारण यह है कि निजी लैबों ने एक साथ परिणाम जारी किए। वहीं परिवारों में संक्रमण अधिक फैल रहा है और घर के सारे ही सदस्य पॉजिटिव निकल रहे हैं। अभी स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं, जिसका खुलासा अग्निबाण ने किया था। वर्तमान में भी ढाई हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज अघोषित हैं, मगर उनका इलाज अस्पतालों से लेकर घरों में शुरू हो चुका है। अभी होम आइसोलेशन में ही अधिक मरीजों का इलाज हो रहा है।

दीपावली के बाद एकाएक इंदौर सहित अन्य जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ, जिसके चलते पहले 5 और फिर तीन अन्य शहरों में शासन ने रात्रिकालीन कफ्र्यू घोषित कर दिया और आज शासन शादी, आयोजन, शवयात्रा, उठावने से लेकर अन्य दिशा-निर्देश जारी करेगा। इसके सुझाव क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की परसों हुई रात्रिकालीन बैठक में लेकर भोपाल भिजवा दिए थे। इधर सूत्रों का कहना है कि बीते चार-पांच दिनो में निजी लैबों ने एक साथ बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने पहुंचे और एक-एक दिन में एक लैेब से ही 600 से अधिक पॉजिटिव मरीज निकले और एक साथ उनके परिणाम सामने आने के बाद मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपने जारी मेडिकल बुलेटिनों में सही संख्या घोषित नहीं की है एक दिन 900 से ज्यादा, तो दूसरे दिन 800 से अधिक, तो तीसरे दिन अवश्य जितने मरीज मिले उतने घोषित किए। वहीं कल भी साढ़े 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं, लेकिन मेडिकल बुलेटिन में 600 से कम ही बताए गए हैं। अब धीरे-धीरे इन अघोषित ढाई हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों को एड्जेस्ट किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इन सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है और इनमें तमाम परिवार शामिल हैं, जिनके सारे सदस्य पॉजिटिव निकल रहे हैं। पहले परिवार में एक या दो सदस्य पॉजिटिव हो रहे थे, मगर अब सभी 5-10 या उससे अधिक सदस्य पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसका एक कारण यह है कि परिवारों ने मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाया, जिसमें धनतेरस, दीपावली से लेकर भाई दूज जैसे आयोजन रहे, जिसमें परिवार के सभी इट्ठा हुए और इनमें से किसी एक ने सभी को संक्रमित कर दिया। बीते 5-6 दिनों में शहर की निजी लैब सोडाणी और सेंट्रल लैब में 500 से 1000 तक लोगों की जांच हो रही है और अभी ढाई हजार से ज्यादा अघोषित पॉजिटिव मरीज हैं, जिनकी घोषणा स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में जारी नहीं की है। अभी रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या भी घट गई और निजी लैब में होने वाले आरटीपीसीआर और मेडिकल कॉलेज में भी ये टेस्ट अधिक हो रहे हैं। कल भी 5651 सैेम्पलों की जांच की गई, जिसमें 586 पॉजिटिव और 5024 नेगेटिव बताए गए। वहीं 3135 आरटीपीसीआर, तो 2187 रैपिड टेस्ट हुए। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या घोषित तौर पर 38247 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 735 तक पहुंच गया है। घोषित रूप से उपचाररत मरीजों की संख्या 3088 बताई गई है। शहर के सभी निजी अस्पताल फुल हो गए और घरों में इलाज चल रहा है।

Share:

Next Post

चंद मिनटों में कुख्यात गुंडे का आशियाना ढहा डाला

Mon Nov 23 , 2020
आज सुबह फिर हरसिद्धि क्षेत्र में गुंडे के मकान पर कार्रवाई रावजी बाजार थाना क्षेत्र का कुख्यात गुंडा है रविा काला, 34 अपराध दर्ज, किसी ने नहीं किया विरोध इन्दौर।  आज सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने गुंडों के मकान तोडऩे की कार्रवाई जारी रखते हुए हरसिद्धि क्षेत्र में कुख्यात गुंडे रवि […]