भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दलितों के घर बुलडोजर मामले में प्रियंका की एंट्री

  • मप्र सरकार पर साधा निशाना

भोपाल। सागर जिले के खुरई में दलितों के घर पर बुल्डोजर चलाने के बाद से जमकर सियासत गर्माई है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के घटना स्थल पर धरने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी इस मामले में एंट्री हो चुकी है। दोनों महिला नेत्रियों ने बुलडोजर मामले में मप्र सरकार को घेरा है।



कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट पर लिखा है कि- ‘मध्यप्रदेश में दलितों पर भाजपा सरकार का अत्याचार चरम पर है। सागर जिले में 10 दलित परिवारों के घर ढहा दिये गए, जो परिवार मजदूरी करने गए थे, बिना कोई सूचना दिए उनकी सारी गृहस्थी तहस-नहस कर दी। पीएम आवास योजना के तहत बने घर भी ढहा दिए। सत्ता के अहंकार में भाजपा यह भूल गई है कि सरकार का काम लोगों को उजाडऩा नहीं, बल्कि बसाना है। दलितों, आदिवासियों और गरीबों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार को मध्य प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।Ó इससे पहले मायवती ने भी कहा कि मप्र की सरकार स्कूलों पर बुलडोजर चलाते-चलाते दलितों के घर पर भी बुलडोजर चलाने लगी है। फिलहाल सागर मामले में भाजपा खेमे में सन्नाटा है।

Share:

Next Post

एससी, एसटी वर्ग में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने लगेंगे शिविर

Sat Jun 24 , 2023
मुख्यमंत्री ने कहा… डॉ. अंबेडकर समाज में आर्थिक सशक्तिकरण के भी थे पक्षधर भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में एससी, एसटी वर्ग के युवा स्वयं का रोजगार और उद्योग लगा सकें, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के युवाओं को […]