खेल

Pro-Kabaddi: गुजरात की जीत से शुरुआत, जयपुर को 34-27 से हराया, 2 बार किया ऑलआउट

बैंगलुरु। वीवी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 ) (Pro Kabaddi League (PKL) 2021-22) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants ) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उसने 23 दिसंबर को और बेंगलुरु स्थित शेरेटन ग्रैंड के व्हाइटफील्ड में खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) 34-27 से हराया।

मैच खत्म होने के 5 मिनट पहले तक दोनों टीमों का स्कोर लगभग बराबर था। इसके बाद गुजरात की टीम हावी हो गई और बाजी पलट दी। उसने इस दौरान एक बार जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट भी किया।

वहीं, पिंक पैंथर्स ने अपना रिव्यू गंवाया। पहले हॉफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुईं थीं। यह मैच रेडर से ज्यादा डिफेंडर्स के नाम रहा। गुजरात के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंड ने भी खूब प्रभावी खेल दिखाया।

पहले मैच में गिरीश मारुति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाए, जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाए। पहले हॉफ में स्कोर 19-17 था, लेकिन दूसरे हॉफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स की शानदार शुरुआत, हरियाणा को 42-29 से हराया
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 (Pro Kabaddi 2021, Haryana Steelers vs Patna Pirates) के छठे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 23 दिसंबर की रात हरियाणा स्टीलर्स को 42-39 से हराया। इस तरह तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने इस सीजन अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। हरियाणा स्टीलर्स एक बार भी पीकेएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

मैच खत्म होने से एक मिनट पहले तक पटना सिर्फ एक पॉइंट से आगे था। आखिरी वक्त में उसने 2 पॉइंट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। पटना की ओर से मोनू गोयत ने 15 पॉइंट बनाए। उन्होंने 11 टच पॉइट, एक टैकल और 3 बोनस पॉइंट बनाए। वहीं, रेडर प्रशांत कुमार और सचिन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने 7-7 पॉइंट अंक बनाए।

दबंग दिल्ली केसी का दमदार आगाज, पुणेरी पलटन को दी 41-30 से मात
दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में दमदार आगाज किया. रेडर नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसने सीजन के अपने पहले मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 41-30 के अंतर से मात दी. बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड, व्हाइटफील्ड में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 16 अंक हासिल किए. उनके अलावा ऑलराउंडर विजय ने भी 9 अंक अर्जित किए।

प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. पहले हाफ में ही दिल्ली ने 7 अंकों की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन ने वापसी की कोशिशें की लेकिन दिल्ली ने इस हाफ में भी 4 ज्यादा अंक हासिल किए. इस तरह उसने अंत में 41-30 से जीत दर्ज की.

जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने पहले हाफ में कुल 22 अंक जोड़े. उसने रेड से 13, टैकल से 5 और 4 ऑलआउट अंक हासिल किए. पुणे ने शुरुआती हाफ में 15 अंक अर्जित किए जिसमें रेड के 12 और टैकल के 2 अंक शामिल रहे. दूसरे हाफ में भी दिल्ली का कमाल का प्रदर्शन जारी रहा और उसने रेड से 12, टैकल से 4 और 2 ऑलआउट अंक हासिल किए जबकि पुणे ने रेड से 9, टैकल से 3 और 2 ऑलआउट अंक जोड़े. इसके अलावा दोनों ही टीमों को 1-1 अतिरिक्त अंक भी मिला।

Share:

Next Post

हीरो मोटोकॉर्प, फॉक्सवैगन जनवरी से बढ़ाएंगे अपने वाहनों के दाम

Fri Dec 24 , 2021
– हीरो मोटोकॉर्प सभी मॉडल पर 2 हजार रुपये तक की करेगी बढ़ोतरी नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (Country’s largest two wheeler manufacturer) हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कहा कि वह 4 जनवरी, 2022 से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 2 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने […]