खेल

Pro Kabaddi : बंगाल ने जयपुर को हराया, पटना ने लगाई जीत की हैट्रिक

बेंगलुरु। कप्तान मनिंदर सिंह और हरफनमौला मोहम्मद नबी बख्श के शानदार प्रदर्शन के दम पर गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) के मैच में सोमवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया। मनिंदर ने 13 अंक बनाए जबकि नबी ने 10 अंक जुटाए. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 10 अंक बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. बंगाल (Bengal Warriors) के खिलाड़ियों ने शुरू ही से दबाव बना दिया था और जयपुर तमाम कोशिशों के बावजूद उससे निकल नहीं सका. आखिरी क्षणों में जयपुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बंगाल के 7वें सीजन के फाइनल के नायक नबी ने आखिरी हमले में शानदार टैकल करके टीम को जीत की सौगात दी।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 30वें मैच में बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। मनिंदर सिंह की कप्तानी वाली बंगाल ने तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ तेलुगु की यह तीसरी हार है।


रोमांचक मुकाबले में जीता बंगाल
मुकाबले की शुरुआत से ही बंगाल के कप्तान मनिंदर लय में नजर आए और लगातार सफल रेडिंग पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ जयपुर से अच्छी फॉर्म में चल रह अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में पॉइंट्स अर्जित किए। पहले हॉफ के बाद बढ़त 18-14 से बंगाल के पक्ष में रही। हालांकि, दूसरे हॉफ में जयपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया और अर्जुन ने सुपर-10 लगाकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया। आखिरकार मैच 31-28 से बंगाल ने जीत लिया।

स्टार रेडर मनिंदर ने अपने PKL करियर के 800 पॉइंट्स पूरे किए। उन्होंने आज के मुकाबले में 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए। वहीं ऑलराउंडर इस्माइल नबीबख्श ने सात रेड पॉइंट्स लेकर अच्छा समर्थन दिया। जयपुर से अर्जुन देशवाल ने मैच में सबसे ज्यादा 16 पॉइंट्स लिए और लगातार पांचवा सुपर-10 लगाया। कप्तान दीपक हूडा कमाल नहीं कर सके और सिर्फ पांच रेड पॉइंट्स ही लिए। डिफेंस में साहुल कुमार ने दो पॉइंट्स अर्जित किए।

पटना ने 31-30 से जीता मैच
पहले हॉफ में पटना ने शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाकर रखा और तेलुगु को एक बार ऑलआउट किया। तेलुगु के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई आज नहीं खेले और पहला हॉफ 18-13 से पटना के पक्ष में रहा। हालांकि, दूसरे हॉफ में तेलुगु ने अंकित बेनीवाल के दम पर अच्छी वापसी की और एक समय स्कोर 24-24 से बराबरी पर ला दिया। आखिरी रेड में पटना के सचिन ने एक पॉइंट्स लेकर 31-30 से मैच जितवा दिया।

तेलुगु से अंकित ने 10 रेड पॉइंट्स लेकर प्रभावित किया। कप्तान रोहित ने दूसरे हॉफ में अंकित को लगातार मौके दिए। राकेश गौड़ा ने छह रेड पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में रुतुराज कोरावि ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए। पटना से कप्तान मोनू गोयत ने रेडिंग में पांच और डिफेंस में दो पॉइंट्स अपने नाम किए। सचिन तवंर ने छह और प्रशांत राय ने पांच रेड पॉइंट्स लिए। पटना से डिफेंस में नीरज कुमार ने चार टैकल पॉइंट्स लिए।

Share:

Next Post

बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री दिसंबर महीने में 3 फीसदी घटी

Tue Jan 4 , 2022
– दिसंबर में बजाज ऑटो की बिक्री घटकर रही 3,62,470 इकाई नई दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी (Two wheeler manufacturer) बजाज ऑटो ( Bajaj Auto) की दिसंबर, 2021 में कुल खुदरा बिक्री तीन फीसदी घटकर 3,62,470 इकाई की रह गई। हालांकि, कंपनी ने इससे पिछले वर्ष इसी महीने में कुल 3,72,532 इकाई की बिक्री की […]