बड़ी खबर व्‍यापार

बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री दिसंबर महीने में 3 फीसदी घटी

– दिसंबर में बजाज ऑटो की बिक्री घटकर रही 3,62,470 इकाई

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी (Two wheeler manufacturer) बजाज ऑटो ( Bajaj Auto) की दिसंबर, 2021 में कुल खुदरा बिक्री तीन फीसदी घटकर 3,62,470 इकाई की रह गई। हालांकि, कंपनी ने इससे पिछले वर्ष इसी महीने में कुल 3,72,532 इकाई की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री दिसंबर 2021 में पांच फीसदी बढ़कर 1,45,979 इकाई पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2020 में 1,39,606 इकाई थी। हालांकि, कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री समीक्षाहीन महीने में छह फीसदी घटकर 3,18,769 इकाई की रह गई, जो दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाई थी।


बयान के मुताबिक दिसंबर, 2020 में बेचे गए 33,948 वाहनों की तुलना में पिछले महीने के दौरान निर्यात समेत कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 43,701 इकाई हो गई। लेकिन दिसंबर, 2021 में कुल निर्यात (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन दोनों) भी 7 फीसदी घटकर 2,16,491 इकाई रह गया, जो दिसंबर, 2020 में 2,32,926 इकाई था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आइये, सोशल मीडिया को मेन मीडिया बनाएं

Tue Jan 4 , 2022
– कौशल मूंदड़ा अजी छोड़िये, सोशल मीडिया पर तो कुछ भी चलता रहता है, किस पर विश्वास करें, आप भी देखो और मजे लो…..। मन पड़े तो फारवर्ड करो, मन पड़े तो डिलीट करो…. कौन पूछ रहा है…..। जी हां, सोशल मीडिया के बारे में हर किसी की यही राय सामने आती है। लेकिन, जब […]