खेल

Pro Kabaddi : गुजरात ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत, पटना ने मुंबा को हराया

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में मंगलवार को 2 मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला पटना पायरेट्स (patna pirates) और यू मुंबा (u mumba) के बीच खेला गया. पटना ने मुकाबला 20 अंक से जीता। टीम को 43-23 से जीत मिली। पटना ने 8 में से 6 मैच में जीत दर्ज की, जबकि उसे एक हार का सामना करना पड़ा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 47वें मैच में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पटना अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (telugu titans) बनाम गुजरात जायंट्स (gujarat giants) आमने-सामने थे। आज के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की है।

बड़े अंतर से जीती पटना


पटना ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हॉफ में 19-9 की बढ़त हासिल की। पटना के डिफेंस ने जोरदार खेल दिखाया और विपक्षी रेडर अभिषेक को पहले हॉफ में काफी हद तक खामोश रखा। दूसरे हॉफ में भी पटना ने मुंबा पर दबाव बरकरार रखा और मैच को 43-23 के अंतर से जीत लिया। पटना के सामने आज मुंबा की टीम मैच में दो बार ऑलआउट हुई।

पटना की जीत के सबसे बड़े नायक नीरज कुमार रहे, जिन्होंने डिफेंस में सबसे ज्यादा आठ टैकल पॉइंट्स हासिल किए। उनके अलावा मोहम्मदरेजा चियानेहो ने पांच टैकल पॉइंट्स लिए। वहीं रेडिंग में कप्तान प्रशांत कुमार राय और सचिन ने सात-सात पॉइंट्स अर्जित किए। मुंबा से रेडिंग में अभिषेक ने आठ पॉइंट्स लिए। उन्हें अन्य साथी रेडर का साथ नहीं मिल सका। वहीं डिफेंस में आशीष सांगवान ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

गुजरात ने दर्ज की दूसरी जीत
पिछले तीन मैच हारकर खेलने उतरी गुजरात ने आज बेहतर प्रदर्शन किया। सुनील कुमार की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले हॉफ के बाद 20-13 से बढ़त बनाई और अपने इरादे जाहिर किए। दूसरे हॉफ में भी गुजरात ने विपक्षी टीम को वापसी को कोई मौका नहीं दिया और मैच को 40-22 से जीत लिया। पूरे मैच में सुरजीत सिंह की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस टक्कर देने में नाकाम नजर आई। यह तेलुगु के इस सीजन की छठी हार है।

गुजरात से एचएस राकेश ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 16 रेडिंग पॉइंट्स लिए। उनके अलावा महेंद्र राजपूत ने पांच रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। दूसरी तरफ डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल ने पांच टैकल पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ तेलुगु से रजनीश ने रेडिंग में 11 पॉइंट्स लिए। वहीं अंकित बेनीवाल और राकेश गौड़ा ने रेडिंग में निराश किया। डिफेंस में आकाश चौधरी ने तीन टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

Share:

Next Post

स्वामी विवेकानंद: भारत भक्ति से भरा मन

Wed Jan 12 , 2022
– लोकेन्द्र सिंह स्वामी विवेकानंद ऐसे संन्यासी हैं, जिन्होंने हिमालय की कंदराओं में जाकर स्वयं के मोक्ष के प्रयास नहीं किये बल्कि भारत के उत्थान के लिए अपना जीवन खपा दिया। विश्व धर्म सम्मेलन के मंच से दुनिया को भारत के ‘स्व’ से परिचित कराने का सामर्थ्य स्वामी विवेकानंद में ही था, क्योंकि विवेकानंद अपनी […]