खेल

Pro Kabaddi : हरियाणा ने पलटन को हराया, तेलुगु टाइटंस ने दर्ज की पहली जीत

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (PKL) (Pro Kabaddi League 2021-22) के आठवें सीजन के 64वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ पलटन की यह सातवीं हार है। वहीं आज के हुए दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस (telugu titans) ने रोचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को हराकर मौजूदा सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है।

हरियाणा ने पलटन को हराया
हरियाणा और पलटन के बीच हुए मुकाबले की कड़ी शुरुआत रही। हरियाणा के कप्तान विकास कंडोला शुरुआत में कुछ कमाल नहीं कर सके और पहले हॉफ के बाद स्कोर 14-14 से बराबरी पर रहा। हरियाणा से जयदीप और मोहित ने डिफेंस में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पलटन पूरे मैच में दो बार ऑलआउट हुई और हरियाणा ने 37-30 से मैच जीत लिया।


हरियाणा से जयदीप और मोहित ने सात-सात टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं कप्तान कंडोला सुपर-10 नहीं लगा सके और आठ रेड पॉइंट्स हासिल किए। विकास के अलावा अन्य साथी रेडर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पलटन ने विश्वास ने सबसे ज्यादा सात रेडिंग पॉइंट्स लिए। वहीं असलम इनामदार अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ चार रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में संकेत सावंत ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

तेलुगु ने जीता अपना पहला मैच
जयपुर ने अपने युवा रेडर अर्जुन देशवाल के दम पर अच्छी शुरुआत की और उन्हें विपक्षी टाइटंस का डिफेंस रोकने में असफल रहा। यही कारण रहा कि पहले हॉफ के बाद स्कोर 20-13 से जयपुर के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में टाइटंस के रेडरों ने कमाल का प्रदर्शन करके टीम की मैच में वापसी कराई। रोचक रहा मुकाबला आखिरकार 35-34 से टाइटंस के पक्ष में रहा। टाइटंस की 11वें मैच में पहली जीत है।

जयपुर से रेडिंग में अर्जुन ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स लिए। वहीं कप्तान दीपक हूडा ने आठ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में विशाल ने चार टैकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ टाइटंस से आदर्श ने रेडिंग में नौ पॉइंट्स लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं भरोसेमंद रजनीश ने रेडिंग में सात पॉइंट्स लेकर अच्छा साथ निभाया। डिफेंस में सुरेंदर सिंह ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

Share:

Next Post

मिग विमानों को ढोते रहना क्यों है वायुसेना की मजबूरी?

Thu Jan 20 , 2022
– योगेश कुमार गोयल कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के जैसलमेर जिले में सुदासरी नेशनल डेजर्ट पार्क के पास वायुसेना का एक लड़ाकू विमान ‘मिग-21’ गिर गया था, जिसमें पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी। दरअसल पायलट हर्षित सिन्हा ने अभ्यास के लिए उड़ान भरी ही थी कि तकनीकी खराबी के […]