खेल

Pro Kabaddi : हरियाणा ने लगाई जीत की हैट्रिक, पटना ने मुम्बा को हराया

बैंगलुरु। मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 102वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। हरियाणा ने 18 मैचों के बाद अपनी नौवीं जीत दर्ज करके अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने यू मुम्बा (U Mumba) को हराकर शीर्ष में अपना स्थान और मजबूत कर लिया है।


हरियाणा बनाम तमिल
मैच के शुरुआत में हरियाणा ने अपने धाकड़ डिफेंस के दम पर तमिल को जल्द ही ऑलआउट करके स्कोर में 10-2 की बढ़त बना ली। हरियाणा के कप्तान विकास कंडोला ने रेडिंग में निरंतर पॉइंट्स लिए। हालांकि, बड़े अंतर से पिछड़ रही तमिल की टीम से मंजीत ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके मैच में वापसी कर दी। पहले हॉफ के बाद स्कोर 15-12 से हरियाणा के पक्ष में रहा।

दूसरे हॉफ में तमिल से अजिंक्या पंवार ने रेडिंग में उम्दा खेल दिखाकर अंतर को कम कर दिया। मैच के 15वें मिनट में स्कोर 26-24 से हरियाणा के पक्ष में रहा। आखिरी मिनटों में रेडिंग में आशीष ने अपना सुपर-10 पूरा करके हरियाणा को 37-29 से जीत दिला दी। आशीष ने रेडिंग में तीन सुपर रेड लगाते हुए सर्वाधिक 13 पॉइंट्स लिए। वहीं हरियाणा के कप्तान विकास ने आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए।

पटना बनाम मुम्बा
मैच की काफी आक्रामक शुरुआत रही, जिसमें पटना ने सचिन तंवर के रेडिंग के दम पर बढ़त बना ली। सचिन ने पहले हॉफ में पांच पॉइंट्स की सुपर रेड लगाकर पटना की बढ़त को मजबूत कर दिया। पहले हॉफ के दौरान मुम्बा की टीम दो बार ऑलआउट हुई। दूसरी तरफ मुम्बा से अभिषेक ने दमदार प्रदर्शन किया और अपना सुपर-10 पूरा किया। पहले हॉफ के बाद स्कोर 26-18 से पटना के पक्ष में रहा

मुम्बा से अभिषेक ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स लिए और उन्हें अजित कुमार से भी अच्छा साथ मिला लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी तरफ पटना से सचिन और गुमान ने अपने-अपने सुपर-10 लगाकर अपनी टीम को 47-36 से जीत दिला दी। मैच में सचिन ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए। पटना ने 17 मैचों के बाद अपनी 12वीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मुम्बा की यह छठी हार है।

Share:

Next Post

'गौ कृपा अमृत' हर प्रकार के फसलों के लिए वास्तव में अमृत है

Wed Feb 9 , 2022
– आर. के. सिन्हा जैविक कृषि में प्रयोग के लिए वर्तमान में ‘गौ कृपा अमृत’ हर प्रकार के फसलों के लिए वास्तव में अमृत है। ‘गौ कृपा अमृत’ ही ऐसा अकेला और हर प्रकार से सस्ता जैविक उर्वरक दिख रहा है जो हरेक फसल के लिए प्रभावकारी और उपयोगी है। इसे बनाने के लिए किसी […]