खेल

Pro Kabaddi : जयपुर ने पटना को हराया, तमिल थलाइवाज ने दर्ज की चौथी जीत

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में रविवार को 2 टीमों ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की। बेंगलुरु बुल्स को तमिल थलाइवाज (Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas) ने हराकर चौंका दिया तो वहीं 3 बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को जयपुर पिंक पैंथर्स (Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers) ने 21 अंकों के अंतर से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 82वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। आठवें स्थान पर मौजूद जयपुर के अब 40 अंक हो गए हैं। वहीं आज के दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया। इस सीजन में तमिल की यह चौथी जीत है।


जयपुर से अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्हें साथी रेडर दीपक हूडा का अच्छा साथ मिला। दूसरी तरफ पटना के डिफेंडरों ने निराश किया और टीम निरंतर पिछड़ गई। पहले हॉफ के बाद स्कोर 25-11 से जयपुर के पक्ष में रहा। पहले हॉफ में पटना का डिफेंस एक भी पॉइंट नहीं ले सका और टीम के पिछड़ने का मुख्य कारण रहा।

दूसरे हॉफ में भी जयपुर ने उम्दा प्रदर्शन करना जारी रखा और पटना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। डिफेंस में कप्तान संदीप ढुल ने पांच टैकल पॉइंट्स लिए। उन्हें साथी डिफेंडर विशाल का अच्छा साथ मिला और जयपुर ने मैच 51-30 से अपने नाम कर लिया। जयपुर के रेडर अर्जुन ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 17 पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ पटना से रेडिंग में गुमान सिंह ने 11 पॉइंट्स लिए।

बेंगलुरु ने आज कई बदलाव किए और पवन सेहरावत की कप्तानी में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। शुरुआत से ही तमिल के डिफेंस ने पवन को कोर्ट से बाहर रखा। पवन के साथी खिलाड़ी उन्हें वापस लाने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ तमिल से मंजीत और अजिंक्य पंवार ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को बढ़त में रखा।

दूसरे हॉफ में भी पवन कुछ खास नहीं कर सके और रेडिंग में सिर्फ सात पॉइंट्स ले सके।दूसरी तरफ अजिंक्य ने अपना चौथा सुपर-10 लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके साथी रेडर मंजीत ने आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। तमिल से डिफेंस ने भी प्रभावित किया और मैच को 42-24 से जीत लिया। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में तमिल की यह बेंगलुरु के खिलाफ पहली जीत है।

Share:

Next Post

Australian Open 2022: मेदवेदेव को हराकर नडाल ने जीता 21वां ग्रैंड स्लैम

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल (Tennis Star Rafael Nadal) ने डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब जीत लिया है। छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए मैच जीत लिया। यह उनके करियर […]