खेल

आईएसएल-7 : एटीकेएमबी का विजयरथ रोकना चाहेगा जमशेदपुर

गोवा। विजयी हैट्रिक लगा चुकी एटीके मोहन बागान सोमवार रात वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी।

मौजूदा चैम्पियन एटीकेएमबी ने अटैक और डिफेंस, दोनों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं खाई है और चार गोल दागे हैं। दूसरी तरफ, जमशेदपुर ने पिछले तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। लेकिन इसके बावजूद कोच ओवेन कॉयले का मानना है कि वे अभी भी अपने विरोधियों को अपसेट कर सकते हैं।

कॉयले ने कहा, “ प्रत्येक मैच चुनौतीपूर्ण है। लीग में देखने को मिला है कि प्रत्येक मैच बेहद कड़ा है। एटीकेएमबी ने अंकों के मामले में अच्छी शुरुआत की है और अच्छे परिणाम हासिल किए हैं। इसलिए हम इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। हम ड्रॉ को जीत में बदलना चाहते हैं और तीन अंक हासिल करना चाहते हैं। यह हमें तालिका में ऊपर ले जाएगा और हमारा ध्यान इसी पर है।”

उन्होंने कहा, “ लय बनानी महत्वपूर्ण है और जब आप लय हासिल कर लेते हैं तो कुछ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। हमें कुछ क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है। हमने दिखाया है कि हम गोल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अधिक ठोस हों और मौके न छोड़ें। ”

एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का मानना है कि अटैकिंग ने अच्छी शुरुआत की है और डिफेंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “ तीन क्लीन शीट के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत करना महत्वपूर्ण है। टीम ने आत्मविश्वास हासिल किया है, प्रगति की है और सुधार किया है क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका है। ”

हबास ने भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “ सेंट्रल मिडफील्ड में हमें सुधार करने की जरूर है। मुझे लगता है कि जमशेदपुर हमारे लिए एक मुश्किल टीम होगी। उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ी है और मैं जानता हूं कि ओवेन ने इसके लिए अच्छी तैयारी की है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आंध्र प्रदेश : रहस्यमयी बीमारी से अब तक 345 पहुंचे अस्पताल, मुख्यमंत्री ने जाना मरीजों का हाल

Mon Dec 7 , 2020
अमरावती (आंध्र प्रदेश) । पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु शहर में रहस्यमयी बीमारी से पीड़ितोंं का आंंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अचानक उल्टी, बदन दर्द, तेज़ बुखार, चक्कर आना और मुंह से झाग आने जैसे लक्षणों के साथ अब तक 345 पीड़ित अस्पतालों मे इलाज करवा चुके हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य […]